Fashion

Jodhpur News miscreants attack on mother and sons in land dispute two accused arrested ann


Rajasthan News: जोधपुर जमीन विवाद के चलते तकरीबन 1 दर्जन बदमाशों ने मां-बेटी और उसके 2 बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने तेज रफ्तार कार से बुजुर्ग के बेटे को कुचलने का प्रयास किया. कार की टक्कर से युवक 10 फीट दूर जा गिरा. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

जोधपुर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र का पूरा मामला बताया जा रहा है. थानाअधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी जमीनी विवाद का पूरा मामला है. जिसको लेकर मोतीलाल ने 2 जुलाई की रात को केस दर्ज करवाया था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पप्पूराम और गणपत को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी सभी आरोपी अभी फरार है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मां-बेटे के सिर पर किया वार
पीड़ित मोतीलाल की पत्नी पार्वती के अनुसार वे अपने परिवार के साथ रविवदास कॉलोनी भदवाशिय की मुख्य सड़क के पास घर में रहते है. घर के पास में ही उनके मवेशियों को बांधने का बाड़ा है. दो जुलाई को कबाड़ का काम करने वाले मोतीलाल बाहर गए हुए थे. इस दौरान सुबह साढ़े 11 बजे के करीब वो अपनी बेटी सिमरन बड़े बेटे अर्जुन और छोटे बेटे करण के साथ घर में थी.

इस दौरान मवेशियों की पुकारने की आवाज आने लगी. उन्होंने जाकर देखा तो कॉलोनी में ही रहने वाले ठेकेदार पप्पूराम और उसका बेटा राकेश, गणपत, चंद्र प्रकाश, जीतू डाबला राम, अंजलि जानवरों को पीट कर बड़े से बाहर भाग रहे थे. मेरे बेटे अर्जुन ने रोकने की कोशिश की तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच पप्पूराम के भाई कृपाराम का बेटा गौरव कार लेकर आया.

उसने सड़क पर खड़े मेरे बेटे अर्जुन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसे देख में मेरा बेटा करण व बेटी सिमरन उसे बचाने दौड़े इससे पहले ही सभी लोग मिलकर अर्जुन पर टूट पड़े. लाठियों व तलवार से हमला कर दिया. उन्होंने करण और मेरे सिर पर तलवार से हमला कर दिया.

‘कमिश्नर के पास भी लगा चुके है गुहार’
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गौरव पास में ही रहता है. वो रोजाना धमकता है. वो आपराधिक प्रकृति का है. ऐसे में पूरा परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. परिवार के साथ कमिश्नर के पास जाकर गौरव  को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पार्वती का आरोप है कि गौरव अपनी प्रोफाइल पर गन की फोटो भी लगता है.

पार्वती ने बताया कि पप्पू राम का परिवार हमारे बाड़े की जमीन को हथियाना चाहता है. बाड़ा मुख्य सड़क पर होने से इसकी कीमत ज्यादा है. इस बाड़े को लेकर 5 साल से विवाद चल रहा है. पप्पू आए दिन लड़ाई झगड़ा करता है और मारपीट पर उतारू रहता है.

यह भी पढ़ें: Watch: जेब में रखे पैसे देखे… दूर तक पीछा किया और लूट लिए बुजुर्ग से हजारों रुपये, सांचौर में दिनदहाड़े वारदात

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *