Jagdalpur double murder case Sensation spread dead body of mother and son found in house ann | जगदलपुर में डबल मर्डर केस से सनसनी, मां
Jagdalpur Double Murder News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार को हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है, शहर के अनुपमा चौक में स्थित निलेश किराना स्टोर के परिवार में मां और बड़े बेटे के सर पर वारकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है, जबकि छोटे बेटे को अधमरे हालत में हाथ और पांव बांधकर छोड़ दिया.
सुबह जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद घर अंदर से बंद होने से पड़ोस के घर के छत से पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी और अधमरे हालत में पड़े युवक को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृत मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
मौके पर ही हो गई मौत
इधर सूचना मिलते ही मौके पर खुद बस्तर एसपी सलभ सिन्हा और एडिशनल एसपी महेश्वर नाग भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने गायत्री गुप्ता और निलेश गुप्ता के सिर पर हमला किया है, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है ,इधर हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है.
घायल युवक के होश में आने के बाद पुलिस करेगी पूछताछ
बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक मकान में दो लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है, जबकि एक युवक अधमरे हालत में पाया गया है, तुरंत पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को महारानी अस्पताल पहुंचाया, एसपी ने बताया कि युवक के हाथ और पांव दोनों बंधे हुए थे और युवक बेहोशी की हालत में था, वहीं घर के अंदर से दो शव पुलिस ने बरामद किया है, और इन मृतकों की पहचान गायत्री गुप्ता और निलेश गुप्ता के रूप में की गई है, जो की मां और बेटे हैं. जबकि जो घायल युवक मिला है वह गोलू गुप्ता बताया जा रहा है जो छोटा बेटा है.
होश में आने के बाद लिया जाएगा बयान
एसपी ने आगे बताया कि घर में भी सामान बिखरे हुए मिले हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अज्ञात हमलावरों ने दोनों ही मृतकों के सिर पर राड और हथौड़े से वार किया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल घायल युवक के पूरी तरह से होश में आने के बाद और युवक के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर दोनों मां बेटे की किसने हत्या की है.
घटना के बाद पूरे शहर में फैल गई है सनसनी
वहीं पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि परिवार वालों की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी, पेट पालने के लिए किराना स्टोर का संचालन बड़े बेटे निलेश गुप्ता के द्वारा किया जाता था, और परिवार में भी किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं था, ऐसे में हत्या किसने की और किस इरादे से की उसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है, खुद बस्तर एसपी इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Watch: एंटी नक्सल ऑपरेशन पर गए जवान के जज्बे को सलाम, देखें- पॉलीथिन में पानी जमा कर कैसे बुझाते हैं प्यास?