Fashion

Gaya News Bimlesh Yadav Gives Threat to SDM from Gaya Central Jail Bihar Police Start Investigation ANN | Gaya News: ‘मेरा नाम बिमलेश यादव है…’, गया में जेल से आया SDM को फोन, कहा


Gaya Threat to SDM: बिहार में जेल से फोन कर अब अधिकारियों को भी धमकी दी जाने लगी है. मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. गया जिले के टिकारी अनुमंडल में पदस्थापित एसडीएम सुजीत कुमार को मोबाइल फोन पर फोन आया. फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल नंबर की जांच हुई तो पता चला कि हत्या के एक मामले में गया सेंट्रल जेल में बंद जिला पार्षद सरीफा देवी के पति बिमलेश यादव ने ही एसडीएम को फोन किया था.

एसडीएम ने दर्ज कराई थाने में शिकायत

इस मामले में टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने कोंच थाने में बुधवार (10 जुलाई) को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. एसडीएम ने अपने आवेदन में लिखा है कि मंगलवार (09 जुलाई) की सुबह वह घर से क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे. इसी बीच एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि उसका नाम बिमलेश यादव है और वह जिला पार्षद है. कहा कि वह कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी गांव का रहने वाला है.

यही स्थिति रही तो जान मार देंगे

इसके बाद बिमलेश यादव फोन पर कहने लगा कि कोंच में दंगा हो गया है और आप (एसडीएम) फोन नहीं उठा रहे हैं. वह गाली-गलौज करने लगा. कहा कि अगर यही स्थिति रही तो जान मार देंगे. इसके बाद एसडीएम ने घटना की सत्यता की जांच के लिए थाने से बात की तो कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. इसके बाद उन्होंने इस तरह की धमकी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

2020 से जेल में बंद है बिमलेश यादव

बता दें कि बिमलेश यादव की पत्नी शरीफा देवी कोंच क्षेत्र संख्या एक से जिला पार्षद सदस्य हैं. टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने आरोपित के खिलाफ कोंच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. आरोपित बिमलेश यादव पिछले छह मई 2020 को सिंदुआरी गांव में घटित दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘एक कदम’ से बिहार में बढ़ा सियासी पारा, BJP और RJD आमने-सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *