Fashion

Amarwada Assembly by-election concluded peacefully in Madhya Pradesh 78 percent voting took place


Amarwada Assembly Bye-election 2024: मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति-आरक्षित सीट के लिए उपचुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है क्योंकि छिंदवाड़ा को हाल के लोकसभा चुनाव तक वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता था.

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा सीट कांग्रेस ने जीती थी लेकिन बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने इस बार कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीत ली. तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल 29 मार्च को बीजेपी में शामिल होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव आवश्यक हो गया था.

78.71 प्रतिशत हुआ मतदान 
उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देव रावेन भलावी के बीच माना जा रहा है. निर्वाचन अधिकारी शिलेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि अमरवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत पुरुष और 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बेसिक शाला में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद
अमरवाड़ा की बेसिक शाला में गोंडवाना पदाधिकारी के प्रवेश को लेकर सिक्योरिटी से विवाद हुआ. इसके बाद गोंडवाना प्रत्याशी के हस्तक्षेप और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. इसके अलावा कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. 

नादिया में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
विधानसभा उपचुनाव के बीच मानेगांव पंचायत के नांदिया में मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ और बीजेपी नेताओं की समझाइश और सांसद से बातचीत के बाद मामला शांत हो पाया, हालांकि कुछ लोगों ने इसके बाद भी मतदान नहीं किया. 

ये भी पढ़ें: अमित शाह MP में करेंगे 55 PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ, कब मिलेगी ये बड़ी सौगात?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *