Delhi Police arrested smuggler with 100 turtles informer had given information
Delhi Turtle Smuggling: दिल्ली पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र में कई लुप्तप्राय प्रजातियों के कछुओं समेत 100 कछुओं की तस्करी करने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद निवासी भीम के कब्जे से 50 ‘इंडियन रुफड टर्टल’, 45 ‘ब्लैक स्पॉटेड पॉन्ड टर्टल’, तीन ‘इंडियन आई टर्टल’ और दो इंडियन सॉफ्टशेल टर्टल’ बरामद किए गए हैं.
‘ब्लैक स्पॉटेड पॉन्ड टर्टल’, ‘इंडियन आई टर्टल’ और ‘इंडियन सॉफ्टशेल टर्टल’ लुप्तप्राय प्रजातियों में से हैं जो वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-I के अंतर्गत आते हैं. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘मंगलवार को गीता कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में लुप्तप्राय प्रजाति के कछुओं के साथ एक तस्कर आया है.’
स्कूटर पर एक बड़ा थैला लेकर जाते देखा
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. डीसीपी ने बताया, ‘दोपहर करीब 1:15 बजे टीम ने एक व्यक्ति को स्कूटर पर एक बड़ा थैला लेकर जाते देखा. मुखबिर के वाहन और उसके चालक की पहचान करने के बाद संदिग्ध को पकड़ लिया गया.’
100 जिंदा कछुए बरामद किए गए
अधिकारी ने बताया कि गहन जांच के बाद थैले से 100 जिंदा कछुए बरामद किए गए जिन्हें जब्त कर लिया गया. चौधरी ने बताया कि गीता कॉलोनी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और वन्यजीव विभाग को सूचित कर दिया गया है.’पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बरामद कछुए “प्रतिबंधित” श्रेणी में आते हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें घर में पालतू जानवर के रूप में नहीं रखा जा सकता है या उनका व्यापार नहीं किया जा सकता है.
एक पशु कार्यकर्ता गौरी मौलेखी ने कहा कि इन कछुओं की मुख्य रूप से तस्करी की जाती है ताकि इन्हें पालतू जानवरों के रूप में बेचा जा सके. उन्होंने कहा, “हालांकि कानूनी तौर पर पालतू जानवरों के रूप में रखने की अनुमति नहीं है, फिर भी लोग इसी उद्देश्य के लिए उन्हें अवैध रूप से काले बाजार में खरीदते हैं.”
ये भी पढ़ें: Delhi Monsoon Photos: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ Awesome लेकिन कुछ इलाकों जलजमाव बनी परेशानी