तिरहुत स्नातक क्षेत्र से अभिषेक झा होंगे उम्मीदवार, JDU ने किया ऐलान
Bihar News: तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जेडीयू के अभिषेक झा उम्मीदवार होंगे. देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हुई है. बता दें कि नियमानुसार, पद रिक्त होने के छह महीने के अंदर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. छह माह की अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो रही है. इससे पहले चुनाव कराने से संबंधित प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के स्तर से शुरू कर दी गई है.