Sharad Pawar claims return of some leaders from Ajit Pawar NCP Maharashtra News
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भले ही अक्टूबर में हों लेकिन इसको लेकर सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनके भतीजे अजित पवार के साथ गए पार्टी के कुछ विधायकों ने उनके गुट के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल से मुलाकात की है.
शरद पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के विधायकों के एनसीपी (शरद पवार) में वापस आने की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बड़ा दावा किया. शरद पवार ने ये दावा ऐसे समय में किया है, जब आने वाले महिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने ऐसे किसी व्यक्ति से मुलाकात नहीं की है, जो हमारी पार्टी छोड़कर गया हो और वापस आना चाहता हो, लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि उनमें से कुछ जयंत पाटिल से मिले हैं.” जयंत पाटिल एनसीपी (शरद पवार) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं.
वहीं अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘तुरही बजाता व्यक्ति’ के बारे में पवार ने कहा कि उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न के रूप में ‘तुतारी’ या तुरही आवंटित किया गया था.
शरद पवार ने कहा कि सतारा में लोकसभा चुनाव के दौरान हमें इस चिह्न को लेकर समस्या हुई थी. अब यह मुद्दा अदालत में है, अगले सप्ताह इसपर सुनवाई होनी है. पवार ने कहा, “लोगों ने लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश को विफल कर दिया और राज्य विधानसभा चुनावों में भी ऐसा ही जनादेश मिलेगा.”
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व गृहमंत्री ने सभी पदों से दिया इस्तीफा