JMM leader Manoj Pandey claims BJP BJP scared CM Hemant Sore popularity
Jharkhand CM Hemant Soren News: झारखंड में हेमंत सोरेन का फिर से सीएम बनने के बाद भी बीजेपी और जेएमम के बीच सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सोमवार को आरोप लगाया है कि बीजेपी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से डर गई है. यही वजह है कि सीएम के खिलाफ बीजेपी एक और साजिश रच रही है.
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे का यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के बाद आई है.
‘ईडी के पास नहीं हैं सीएम के खिलाफ सबूत’
जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उच्च न्यायालय ने पाया कि सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को संदेह है कि एजेंसी ने बीजेपी के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
‘हाई कोर्ट में अपील बीजेपी की साजिश’
भारतीय जनता पार्टी यह पचा नहीं पा रही है कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए हैं. सोरेन की लोकप्रियता ने उन्हें डरा दिया है. जेएमएम प्रवक्ता पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक नई साजिश रचनी शुरू कर दी है.
सीएम हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. चार जुलाई को वह फिर से मुख्यमंत्री बन चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में बहुमत भी साबित कर दिया है. इसके बावजूद ईडी ने कथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.
इस मामले में सीएम सोरेन ने 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तारी से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा की चुनाव होने हैं.
झारखंड में मंत्री बने हफीजुल हसन की शपथ पर विवाद, BJP ने वीडियो शेयर कर कहा- ‘इनके लिए पहले…’