Kedarnath dham chief priest received invitation to anant Ambani Radhika Merchant wedding
Kedarnath Dham Latest News: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण मिला है. यह निमंत्रण आज पुजारी को मिला है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में सोमवार को बादल छाये रहे. भक्तों ने भारी ठंड के बीच बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. धाम मेंअब तक 10 लाख 35 हजार श्रद्धालु आकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं.
दरअसल, उद्योगपति मुकेश अंबानी प्रत्येक वर्ष बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं. वह दोनों धामों में करोड़ों रुपए भी वर्षों से हर साल दान देते आ रहे हैं. कुछ दिन में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी होनी है. ऐसे में उनकी शादी का निमंत्रण केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग को भी मिला है. आज ही यह निमंत्रण केदारनाथ पहुंचा है.
काशी विश्वनाथ को भी दिया जा चुका है निमंत्रण
केदारनाथ धाम से पहले अंबानी परिवार की तरफ से बाबा काशी विश्वनाथ को भी अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण पत्र दिया जा चुका है. 24 जुलाई को नीता अंबानी वाराणसी पहुंची थीं. उन्होंने शादी का निमंत्रण बाबा के दरबार में लेकर पहुंची थीं. इससे पहले भी अंबानी परिवार की तरफ से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन, साथ ही गंगा आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया जा चुका है.
केदारनाथ में मोसम खराब
वहीं केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है. इन दिनों धाम में दो से ढाई हजार के बीच यात्री पहुंच रहे हैं. यात्रा मार्गो परसन्नाटा छाने लगा है. इसके साथ ही यात्रा मार्गो पर रोजगार करने वाले व्यापारी भी अब सामान समेटने लगे हैं. मानसून सीजन खत्म होने के बाद तीसरे चरण की यात्राशुरू होगी, जिसके बाद एक बार फिर से बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी.
केदरााथ के मुख्य पुजारी को मिला शादी का निमंत्रण
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होनी है. इससे पहले शादी का निमंत्रण खास मेहमानों को दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज केदारनाथ के मुख्य पुजारी को अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया गया है. शादी से पहले से ही रस्में की जा रही है. हाल ही में संगीत सेरेमनी हुआ था, जिसमें विदेशी सिंगर सिंगर जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करने पहुंते थे.
ये भी पढ़ें: ‘केंद्र की NDA सरकार वेटिंलेटर पर, अगस्त में…’, सपा नेता ने कर दिया बड़ा दावा