Viral Video: जगदलपुर में बीच सड़क गुंडागर्दी, रोड रेज में बाइक को फूंका, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News:</strong> जगदलपुर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पहली घटना संजय बाजार की है. तीन बदमाशों ने मिलकर युवक को लहूलुहान कर दिया. युवक पर लात घूंसे चलाये गये. लाठी, रॉड और धारदार हथियार से भी हमला किया गया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल हालत में युवक ने कोतवाली पहुंचकर तीनों की रिपोर्ट दर्ज कराई. चाकूबाजी मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरी घटना चांदनी चौक कृषि मंडी के सामने हुई. ओवरटेक करने के विवाद में दो बाइक सवार भिड़ गये. दोनों में जमकर मारपीट भी हुई. इस बीच एक ने दूसरे की बाइक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग की चपेट में आने से बीच सड़क बाइक धू धू कर जलने लगी. बाइक में आग लगाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. कुछ महीनों से जगदलपुर में गुंडागर्दी आम बात हो चली है. एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने बताया कि संजय बाजार में टैक्सी ड्राइवर के साथ तीन युवकों ने मारपीट की.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#बस्तर</a> में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक तरफ पैसे की डिमांड कर 3युवक एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं,दूसरी घटना में मामूली सी विवाद पर युवकों ने पीड़ित युवक की बाईक में आग लगा दी,पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है<a href="https://twitter.com/jptripathi2007?ref_src=twsrc%5Etfw">@jptripathi2007</a> <a href="https://t.co/llLKJrxFvg">pic.twitter.com/llLKJrxFvg</a></p>
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) <a href="https://twitter.com/Ashok_Naidu_/status/1810276305591844870?ref_src=twsrc%5Etfw">July 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जगदलपुर में बीच सड़क बदमाशों का आतंक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आरोपियों ने टैक्सी चालक के साथी से पैसे छीन लिए थे. विरोध करने पर आरोपियों ने टैक्सी चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कृषि मंडी रोड पर ओवर टेक के चक्कर में 2 बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए. बाइक में आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मारपीट की घटना नशे में हुई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा है कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार शहर में चोरी की वारदात बढ़ने के साथ मारपीट की घटना और वसूली आम बात हो चली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="राजनांदगांव में अपराधियों की अब नहीं खैर! 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/rajnandgaon-385-cctv-cameras-will-be-installed-under-trinetra-project-for-security-2732825" target="_self">राजनांदगांव में अपराधियों की अब नहीं खैर! 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी</a></strong></p>
Source link