जम्मू के कठुआ इलाके में सेना के वाहन पर फायरिंग
Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना पर हमला हुआ है. जम्मू के कठुआ के बिलावर के धड़नोता इलाके में सोमवार (08 जुलाई) को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसमें सेना के कम से कम दो जवान घायल हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी ग्रेनेड लेकर आए थे और सेना के वाहन को उड़ाने के इरादे से इसे फेंका और फिर फायरिंग शुरू कर दी.
आतंकियों ने लोई मराड गांव के पास सेना के वाहन पर हमला किया. जवाब में भारतीय सेना ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. ये हमला कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके के धड़नोटा गांव में उस वक्त हुआ जब सेना के जवान अपनी रुटीन गश्त पर थे. वहीं, सुरक्षा बल खास खतरों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.
आतंकियों के हमले का सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना के काफिले पर भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आने वाले इलाके में हमला किया गया. आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजा गया है. वहीं, सूत्रों ने बताया कि 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी है, जिन्होंने कथित तौर पर सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया.