एक्टिंग की दुनिया की कहलाई सिकंदर, मैरिड लाइफ में नहीं चला मुकद्दर, फिटनेस और ब्यूटी में हैं बेमिसाल
टीवी सीरियल की दुनिया में नाम कमाने वाली एक्ट्रेसेस बहुत हैं. लेकिन उनकी पहचान साल दर साल कायम रखने वाली एक्ट्रेस बेहद कम हैं. इसी लिस्ट में एक टीवी एक्ट्रेस का नाम आता है, जो अपने 22 साल पुराने सीरियल के कारण फैंस के बीच पहचानी जाती हैं. हालांकि मैरिड लाइफ को लेकर वह हमेशा चर्चा में रहीं, जिसका कारण उनकी दो शादियां और तलाक था. इसके कारण वह फैंस के बीच छाई रहीं. लेकिन कई साल में इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और फिटनेस से ऐसे पहचान बदली की 42 साल की उम्र में जवान एक्ट्रेसेस को टक्कर देती दिखती है.
अब भी नहीं पहचाना यह और कोई नहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हैं, जो टीवी की क्वीन कही जाती हैं. कसौटी जिंदगी के की प्रेरणा के रोल से लोगों का दिल जीतने वाली श्वेता तिवारी मेरे डैड की दुल्हन और मैं हूं अपराजिता जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
<script
सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और ब्यूटी के कारण फैंस के बीच छाई रहती हैं. वहीं उनकी तस्वीरों से फैंस अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि वह 42 साल की हैं.
<script
पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी, जिसके बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी पलक तिवारी भी हैं, जो बॉलीवुड में सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था.
<scrip
श्वेता तिवारी ने साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से शादी की, जिसके बाद साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं उनका एक बेटी भी है, जिसका नाम रेयांश है और एक्ट्रेस के साथ रहता है.
Ali Fazal और Richa Chadha नए प्रोजेक्ट्स पर
</scrip
Source link