News

Sudhanshu Trivedi slams rahul gandhi on Hindu Ayodhya statement says Ram temple gives pain ann


Sudhanshu Trivedi On Rahul Gandhi: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए भाषण को प्रतिक्रिया दी है. इस बार लोकसभा के पहले सत्र के दौरान राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी को हराने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में बीजेपी का हार पर तंज कसा था. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से उनके आचरण में परिपक्वता के स्थान पर घबराहट और उद्दंडता नजर आती है.

अयोध्या मामले को लेकर सुधांशु त्रिवेदी का पलवार

 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन छीनी गई, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया था कि अयोध्या के इनोग्रेशन में वहां के लोगों को बहुत दुख हुआ. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा, “अयोध्या के बारे में जो वो कहते हैं उससे लगता है कि जिस भव्य तरीके से प्रभु राम का मंदिर बना उसकी टीस नजर आती है.”

‘गुजरात में कांग्रेस का वोट हुआ आधा’

गुजरात में बीजेपी को हराने के दावों पर राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “गुजरात में कांग्रेस का वोट फीसद आधा हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वहां ऐसे सीटें हारी जो वे सन 1947 से नहीं हारे थे और उसमें इंडिया गठबंधन के सहयोगी ने ही उनका वोट फीसद खाया है.”

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को दी नसीहत

संसद में राहुल गांधी के हिंदू को लेकर दिए बयान पर राज्यसभा सांसद ने कहा, “यदि आप अपने को शिव भक्त कहते हैं तो धार्मिक विषयों पर सम्मान और गरिमा के साथ बात करिए. भगवान राम के लिए तो भगवान शंकर ने भी राम की स्तुति गाई है. शिव के भक्त तो राम के विरोधी भी थे. अहंकार को छोड़कर विनम्रता, ईमानदारी के साथ गंभीरता और गरिमा से बात करिए.”

राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप अनेक राज्य में सत्ता में हैं, जिन राज्यों में आपकी सरकार है वहां खटाखटा साढ़े 8 हजार रुपये लोगों को दीजिए. हम जब विपक्ष में थे तब गुजरात मॉडल करके दिखाया था. गुजरात को बेस्ट परफॉमिंग स्टेट का अवॉर्ड मिलता था जो 2008-2009 के बाद बंद कर दिया. मध्य प्रदेश में भी हमने कृषि के क्षेत्र में काम कर दिखाया. कर्नाटक में जीरो फीसदी ब्याज पर किसानों को पैसे देकर दिखाया था.”

ये भी पढ़ें : India China Tension: खरगे ने किया दावा- ‘पेगोंग में चीन बना रहा सैन्य अड्डा’, रक्षा विशेषज्ञों ने दिखाया आईना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *