Fashion

Nanded Road Accident Three Deaths in Car Truck Collision Maharashtra Police File FIR


Nanded Road Accident News: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. 

पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी.एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार (7 जुलाई) को दोपहर को महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के पास स्थित धर्माबाद तालुका में हुई थी. उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा धर्माबाद की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.

ऑटो रिक्शा चालक समेत तीन की मौत
पुलिस के मुताबिक, ऑटो रिक्शा में कुछ यात्री और बकरियां सवार थीं.अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक शेख मुजीब शेख बाबूमियां (44), गणेश अशोक मुरारी (21) और पिराजी लक्ष्मण अडकेकर (50) की मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
हादसे के पीड़ितों को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए चार लोगों का स्थानीय अस्पताल में उपचार हो रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. 

वर्ली में पुणे पोर्शे एक्सीडेंट रिपीट
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वर्ली में भी शनिवार (6 जुलाई) को एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू  कार सवार ने एक बाइक टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. इस घटना पुणे पोर्शे हादसे की जा रही है. 

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार को मिहिर शाह (24) चला रहा था. आरोपी मिहिर शाह शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह का बेटा है. घटना के बाद आरोपी कार के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह के पिता और शिवसेना नेता राजेश शाह को हिरासत में ले लिया है. 

मृतका को 100 मीटर तक घसीटा
पुलिस ने हादसे में मृतक महिला की पहचान कावेरी नखवा के रुप में की है. हादसे के समय मृतक और उसके पति बाइक से जा रहे थे. आरोपी शिवसेना नेता के बेटे कार से मृतका को करीब सौ मीटर तक घसीटा, हालांकि पीड़ित पति कार के बोनट से कूदने में कामयाब रहे. गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई. 

आरोपी ने जूहू में पी थी शराब
बताया जा रहा है कि घटना से पहले आरोपी ने जूहू के एक बार में शराब पी थी, रास्ते में घर जाते समय आरोपी मिहिर शाह ने ड्राइवर से लेकर कार खुद चलाने लगा. जिसके बाद आरोपी ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए वर्ली में बाइक सवार दंपति को उड़ा दिया.

ये भी पढ़ें: नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *