Delhi Congress leaders meet Affected People DDA Action on Illegal Construction ANN
Delhi News Today: कांग्रेस ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा नगली चिल्ला, मयूर विहार, यमुना खादर में रह रहे करीब 250 लोगों को बेघर करने का आरोप लगाया. इसी क्रम कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल बेघर हुए पीड़ितों से मिला.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं वाले इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, विजय कुमार, पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार आदि शामिल रहे.
पीड़ितों से मुलाकात के दौरान इस प्रतिनिधमंडल ने जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार को इन्हें बेघर करने का दोषी बताया, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया.
‘कांग्रेस कानूनी मदद को तैयार’
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि डीडीए ने यमुना खादर में जिन गरीब लोगों के घरों को ध्वस्त किया है, कांग्रेस पार्टी उनकी हर तरह से मदद करेगी और जरुरत पड़ी तो हम इनकी कानूनी तौर पर भी मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कैंप लगाकर इनको खाना, कपड़ा और हर घरेलू जरुरत का सामान भी उपलब्ध कराऐगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि उजाड़े गए लोगों को तुरंत राहत देते हुए उनके रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की ये मांग
डीडीए द्वारा बेघर किये गए लोगों के समर्थन में चौधरी अनिल कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “सरकार को इन लोगों के घरों को उजाड़ने से पहले उनके रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए थी.”
चौधरी अनिल कुमार ने मांग की कि सरकार उजाड़े गए लोगों को राजीव रत्न आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन में छूट देकर रिहायश उपलब्ध कराए.
अनिल भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप
इस मौके पर कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा, “सरकार जन कल्याण के कार्यों में सक्रिय होने की बजाय लोगों के घरों को उजाड़ने में लगी है. डीडीए के जरिये किया गया तोड़फोड़ अमानवीय है, जिसमें सैकड़ों लोगों के घरों को उजाड़ा दिया है.”
पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा, “सरकार ने गरीबों के घरों को नहीं उनके सपनों को तोड़ा है, क्योंकि यह लोग वर्षों से यहां रह रहे थे.” उन्होंने कहा कि “कांग्रेस गरीबों की हर संभव मदद करेगी. जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा करने वाली सरकार गरीबों को मकान देने की बजाय उनके घरोंदो को उजाड़ने में लगी है.”
ये भी पढ़ें: Delhi Dengue: अब दिल्ली में डेंगू का अलर्ट, सौरभ भारद्वाज ने अफसरों को दिए ये आदेश