Hathras Stampede Bhole Baba Alias Surajpal Jatav Net Worth Property Car Ashrasm List All Details
हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. हाथरस के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ और नारायण साकार विश्व हरि के नाम से मशहूर सूरजपाल के सत्संग का आयोजन हो रहा था.
हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल पहले तो कई दिनों तक गायब रहा, लेकिन फिर शनिवार (6 जुलाई) को मीडिया के सामने आए. उसने कहा, “मैं हादसे से दुखी हैं. प्रभु लोगों को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें. किसी भी उपद्रवकारी को बख्शा नहीं जाएगा.”
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सूरजपाल भक्तों से कोई दान नहीं लेता था, लेकिन उसने आस्था और विश्वास के बूते देशभर में अपने आश्रम खड़े कर दिए. उसने कई ट्रस्ट बनाए और फिर उनके नाम पर संपत्तियां खड़ी कर दी. पश्चिमी यूपी में बाबा के कई बड़े-बड़े आश्रम मौजूद हैं.
बाबा का कुल साम्राज्य करीब 100 करोड़ रुपये का है. ज्यादातर संपत्तियां अचल हैं, जिनकी खरीददारी बाबा के जरिए बनाए गए ट्रस्ट के माध्यम से की गई है. सूरजपाल के देशभर में करीब 24 आश्रम मौजूद हैं. ज्यादातर आश्रम महलनुमा और काफी आलीशान हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
सूरजपाल ने कानपुर, मैनपुरी, बिधनू, इटावा, कासगंज और नोएडा में शानदार आश्रम बनाए हुए हैं. पिछले साल मई में बाबा ने अपनी सारी संपत्ति नारायण विश्व हरि ट्रस्ट के नाम कर दी थी. इस ट्रस्ट को बाबा के सबसे भरोसेमंद सेवादार चलाते हैं. सूरजपाल बाबा कभी खुद के नाम पर प्रॉपर्टी नहीं खरीदता है.
नारायण साकार हरि के नाम से मशहूर बाबा ने पिंक आर्मी का गठन भी किया हुआ है. इसमें 5000 जवान हैं, जिनका काम सत्संग के दौरान सुरक्षा मुहैया कराना होता है. इस पिंक आर्मी में बाबा के पर्सनल 100 ब्लैक कैट कमांडो भी हैं.
सूरजपाल बाबा का अपना सुरक्षा घेरा भी है, जिसमें 25 से 30 लोग होते हैं. ये बाबा अपने गाड़ियों के काफिले के भी जाना जाता है. उसके काफिले में 25 से 30 गाड़ियां रहती हैं, जिसमें फॉर्च्यूनजर जैसी लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं.
Published at : 07 Jul 2024 11:54 AM (IST)