Shamli Taylor and his brother murdered young man police started investigation ann
Shamli News: शामली में कपड़े सिलने को लेकर हुए विवाद में टेलर और उसके भाई ने मिलकर युवक की कैंची मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने आरोपी मौके से फरार हैं. हत्या की सूचना मिलने स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल फरार पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल पूरा जनपद शामली की कैराना कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के मोहल्ला छड़ियाँन निवासी युवक शाहिद उर्फ कालू ने पड़ोस के ही रहने वाले नाज टेलर के ओनर हारून को कपड़े सिलने के लिए दिए थे. कई बार कपडे सिलाई ना करने पर, कपड़ों की सिलाई समय पर ना करने को लेकर बहस हो गई. घटना वाले दिन जब शाहिद जब कपड़े लेने के लिए हारून की दुकान पर गया तो हारून व उसके भाई ईमरान ने कैंची घोंपकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी टेलर में उसका भाई मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक शाहिद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक युवक शाहिद के भाई सावेज ने बताया कि उसके भाई ने हारून को कपड़े सिलने के लिए दिए हुए थे, आज शाम को जिसे पहन कर उसे शादी में जाना था. इसी विवाद को लेकर यह घटना अंजाम दी गई है. वहीं मामले को लेकर एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कपड़े सिलने के विवाद में प्रथम दृष्टया हत्या का कारण सामने आया है, बाकी अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से निगरानी…हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, कांवड़ यात्रा को लेकर UP सरकार की तैयारी तेज