Fashion

Greater Noida News International conference begins at Lloyd Engineering College ann


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ 4 जुलाई 2024 को हुआ. सम्मेलन का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया, उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी श्रीवास्तव नवरत्न कंपनी भेल के निदेशक मौजूद रहे. जेपी श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक के समुचित उपयोग से ही सतत विकास संभव है.

जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि आज भेल जिस स्थान पर है, उसमें तकनीक का अहम भूमिका है. लॉयड कॉलेज द्वारा आयोजित सम्मेलन का विषय आज के परिदृश्य के अनुसार उचित है, जिसमें वर्तमान दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हो रहे बदलाव के बारे में विस्तार से चर्चा किया जा रहा है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने सम्मेलन के बारे में सभी आगंतुक प्रतिभागियों को संबोधित किया.

’20 अलग-अलग देशों से आए शोध पत्र’
प्रोफेसर राजीव ने बताया कि इस सम्मेलन में 1275 शोध पत्र प्राप्त हुए, 20 विभिन्न देशों से लोगों ने हमें शोध पत्र भेजा है, भारत के 100 अलग-अलग विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र, शोधार्थियों ने अपना पत्र भेजा है. शोध पत्र के जांच के बाद 206 शोध पत्र स्वीकार किया गया है. जिसका प्रेजेंटेशन किया जा रहा है. वर्तमान सादी तकनीक का है, तो हमें तकनीक के साथ चलना होगा लेकिन हमें अपने पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखना होगा. आज हम बड़े-बड़े डाटा सेंटर बना रहे हैं,परंतु उनके सुचारू रूप से संचालन के लिए हम प्राकृतिक संसाधन का अत्यधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जो हमारे लिए चुनौती पूर्ण है, इस सम्मेलन में हम पर्यावरण और तकनीक के बेहतर सामंजस्य के विषय पर भी चर्चा करने वाले हैं. 

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर आशीर्वतम आचार्य मौजूद रहे. आशीर्वात्तम आचार्य ने बताया कि आज चैटजीपी और जेनरेटिव एआई के माध्यम से जो अंग्रेजी और कंप्यूटर की बेसिक समझ रखते हैं, उनके पास भी मजबूत हथियार सूचना का उपलब्ध है. उदाहरण के साथ आशीर्वतम आचार्य ने बताया कि एनटीए के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करने के लिए एक छात्र ने चैटजीपीटी के माध्यम से बिना किसी वकील को संपर्क किये स्वयं सभी कागजी जरूरत को पूरा किया और न्यायालय में मुकदमा दायर किया.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर अरुण प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्मेलन में 206 पत्र जो प्रस्तुत किया जा रहा है, उसका विषय तकनीक की उपयोगिता विभिन्न आयाम में क्या है,उसे विशेष प्राथमिकता दिया गया है.कार्यक्रम के दौरान टाटा एडवांस सिस्टम के उपाध्यक्ष जेएम भारद्वाज, दिवेश दुबे ए सीटीओ एरहास टेक्नोलॉजी,अरुण कुमार सिंह,डॉक्टर रफीक, वरुण काकर, शशि प्रकाश द्विवेदी ,जेएम गिरी, रवि कालरा, डॉक्टर विजय यादव,अमित, मुकेश,इरफान,अभिषेक सहित हजारों छात्र मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: ‘अगर हिंदू हिंसक होता तो…’, सार्वजनिक मंच से नूपुर शर्मा का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *