Amritpal Singh Swearing in As Member of Parliament 8 member Team Punjab Police Arrived Escort Jailed Waris Punjab De Activist
Punjab Police Team To Escort Amritpal Singh: पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को असम के डिब्रूगढ़ में पहुंची है. ये टीम ‘वारिस पंजाब दे’ कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण के लिए नई दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. पंजाब के खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एसपी (एसएसपी) रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम यहां पहुंची है. दोपहर को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद अमृतपाल सिंह को शुक्रवार को शपथ ग्रहण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्पेशल विमान से नई दिल्ली ले जाने का कार्यक्रम है.
अमृतपाल सिंह के वकील ने क्या कहा?
अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि उन्हें सैन्य विमान में सवार होकर शपथग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. अमृतपाल सिंह के पैरोल के आदेश सख्त हैं, जो उन्हें या उनके रिश्तेदारों को उनकी नई दिल्ली यात्रा के दौरान कोई भी सार्वजनिक बयान देने से रोकते हैं. इसके अलावा, वीडियोग्राफी या बयानों के प्रसार सहित किसी भी प्रकार की मीडिया कवरेज पर सख्ती से बैन लगाया गया है. इसके अलावा, अमृतपाल सिंह को ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया गया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर सकती है.
अमृतपाल सिंह की अस्थायी रिहाई और दिल्ली में उपस्थिति के दौरान सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की निगरानी एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण) द्वारा की जाएगी. उनके माता-पिता, तरसेम सिंह और बलविंदर कौर और उनकी पत्नी किरणदीप कौर ने पिछले महीने उनकी लोकसभा जीत के बाद डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में जेल में बंद अमृतपाल सिंह से मुलाकात की थी.
अमृतपाल ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 1 लाख 97 हजार 120 वोटों से जीत हासिल की, जबकि आप के लालजीत सिंह भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे. जेल में बंद अमृतपाल सिंह को 4 लाख 4 हजार 430 वोट मिले, जबकि जीरा को 2,07,310 वोट और भुल्लर को 1,94,836 वोट मिले.
अमृतपाल और उसके एक चाचा सहित संगठन के दस सदस्य 19 मार्च से जेल में बंद हैं. पिछले साल संगठन पर कार्रवाई के बाद उन्हें पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के घर पर चला बुलडोजर, तिहाड़ जेल में बंद है अक्षय पलड़ा