News

CJI DY Chandrachud tells story stephen hawking qutub minar story in karkardooma court Campus


DY Chandrachud: देश के मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई चंद्रचूड़ अक्सर अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ आज गुरुवार (4 जुलाई) की सुबह कड़कड़डूमा कोर्ट कैंपस पहुंचे. यहां उन्होंने कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी में कोर्ट परिसरों का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना मौजूद थीं.  सीजेआई चंद्रचूड़ ने कार्यक्रम के दौरान स्टीफन हॉकिंग और कुतुब मीनार का किस्सा सुनाया.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोर्ट कैंपस के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि आज हमने तीन न्यायालयों की आधारशिला रखी. पपरंपरागत तौर पर आधारशिला बिल्डिंग की संरचना और दिशा होती है. इमारत में और भी बहुत कुछ है. वे लंबित मामलों को कम करेंगे. हम इन इमारतों को दिल्ली के लोगों को न्याय प्रदान करने के लिए समर्पित करते हैं.  

हम पेड़ों के सबसे बड़े विध्वंसक- डीवाई चंद्रचूड़

इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राजधानी दिल्ली में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और भारी बारिश हुई है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने वहां मौजूद वकीलों-जजों और अन्य लोगों से कहा कि हमें हरित जीवनशैली को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पेड़ों के सबसे बड़े विध्वंसक हैं, हमें इसका विशेष ख्याल रखना है.

जानिए कुतुबमीनार पर क्या बोले सीजेआई?

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कार्यक्रम के दौरान एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है कि मशहूर भौतिक विज्ञानी और अंतरिक्ष विशेषज्ञ स्टीफन हॉकिंग दिल्ली की आर्किटेक्चर को देखना चाहते थे. डीवाई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि यदि आप कुतुब मीनार को छूते हैं तो आपके मन की सभी इच्छा पूरी हो जाएगी.

हर मामला न्याय की उम्मीद से होता है दायर- CJI

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा कि हर मामला न्याय की उम्मीद के लिए दायर किया जाता है. जिसमें वकीलों और वादियों ने विशेष व्यवस्थाएं बनाईं है. उन्होंने कहा कि कोर्ट सामाजिक इतिहास का संग्रह है. हमारी जिला न्यायपालिका न्यायिक गुणों की संरक्षक है. ये मुझे रामा समिति की याद दिलाते हैं. रामा समिति ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रति वफादार रही है.  

ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आएगा अमृतपाल सिंह, मिल गया रिलीज ऑर्डर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *