Bihar Education Department ACS S Siddharth of inspected school in Arrah by train After KK Pathak ann
Bihar News: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ केके पाठक से एक कदम आगे निकल गए. एस सिद्धार्थ गुरुवार को स्कूल निरीक्षण के लिए ट्रेन के स्लीपर क्लास में यात्रियों से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर फीडबैक लेते दिखाई दिए. ट्रेन से यात्रा के दौरान एस सिद्धार्थ भोजपुर के बिहिया पहुंचे. जहां वो रेलवे स्टेशन से सीधे कन्या विद्यालय पहुंचे और स्कूल व्यवस्था का निरीक्षण किया.
एस सिद्धार्थ ट्रेन से पहुंचे आरा
एस सिद्धार्थ ने आज फिर से अपने अनोखे अंदाज से सबको हैरान कर दिया. एस सिद्धार्थ पटना से ट्रेन पकड़कर आरा पहुंच गए. एसीएस ने दानापुर से बिहिया स्टेशन तक ट्रेन में खड़े होकर सफर किया. इसके बाद बिहिया के कई स्कूलों में पैदल पहुंचकर निरीक्षण किया. बिना दल, बल और किसी एस्कॉर्ट के बिना एसीएस पैदल ही स्कूल निरीक्षण के लिए निकले थे. इस दौरान स्कूल की छात्राओं से भी उन्होंने अनजान बनकर पूछताछ की. स्कूल का पता जानने के बाद पहले कन्या मध्य विद्यालय बिहिया पहुंचे. एसीएस ने कई क्लास में घूम-घूमकर छात्राओं की कॉपी चेक की और शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं? इसकी जानकारी ली.
वहीं, इसके अलावे शिक्षकों की उपस्थिति, संसाधन, लैब और तमाम व्यवस्थाओं का भी एसीएस ने जायजा लिया.
‘कई शिक्षकों पर होगी कार्रवाई’
एसीएस एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मेरा औचक निरक्षण था. निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई हैं. जिसके आधार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ट्रेन में आम यात्री बनकर सफर के दौरान एसीएस को कई शिक्षक ऐसे भी मिल गए जो स्कूल से गायब थे. यानि सुबह साढ़े 11 बजे शिक्षक ट्रेन में क्यों थे? इस बात की जानकारी लेकर अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं. इससे पहले भी वो पटना में इसी अंदाज में अकेले पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया था और अब ट्रेन से बिहिया जाकर सबको चौंका दिया. काफी देर बाद शिक्षक समझ पाए कि निरीक्षण करनेवाला शख्स शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapsed: ‘अभियंताओं पर गिरेगी गाज’, पुल गिरने के बाद हरकत में आई नीतीश सरकार