Dhirendra Shastri Birthday Crowd of devotees at Bageshwar Dham after Hathras Stampede ANN
Hathras Stampede: बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आज यानी 4 जुलाई को जन्मदिन है. जन्मदिन से दो दिन पहले ही उन्होंने वीडियो वायरल कर अपील की थी कि अपने ही घर उनका जन्मदिन मनाएं. हालांकि वहां मौजूद भीड़ को देखकर ऐसा नहीं लगता. ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ से मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है.
बताया जा रहा है कि अपील के बावजूद आज उनके जन्मदिन के मौके पर बागेश्वर धाम में चार गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ की वजह से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई. पुलिस की भी टेंशन बढ़ गई है. व्यवस्थाओं को संभालने के लिए चार जिले की पुलिस फोर्स डट गई.
बता दें उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के बाद हुई भगदड़ के बाद 123 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना को देखते हुए बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार की देर शाम वीडियो जारी बागेश्वर धाम से जुड़े श्रद्धालुओं से 4 जुलाई को उनके जन्मदिन के मौके पर बागेश्वर धाम न आने की अपील की थी.
सीहोर के कुबेश्वर धाम पर भी होना है भव्य आयोजन
इधर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पर जुलाई महीने में ही भव्य आयोजन होने जा रहा है. आयोजन को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया था कि जुलाई माह में हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से गुरु पूर्णिमा का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा.
इसके अलावा अगस्त माह पर भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी कुबेरेश्वरधाम पर सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा.
कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी रहेगी और इसके पश्चात 21 जुलाई को यहां पर आने वाले श्रद्धांलुओं को दीक्षा देने का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा अगस्त महीने में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी.
भव्यता से निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि निकाली जाने वाली भव्य यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. यात्रा में सौ से अधिक ढोल-बाजे, भगवान शंकर के डमरू और डीजे आदि के साथ पूरे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को भगवा रंग से सराबोर कर दिया जाएगा. कांवड़ यात्रा में पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं शामिल होंगे.
यात्रा में भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ होगी. बोलबम के नारे के साथ कावडि़ए शहर की जीवनदायनी सीवन नदी के तट पर पहुंचकर सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे. करीब 11 किलोमीटर की यह कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व डीजीपी की पेंशन से हर माह पत्नी को देने होंगे 50 हजार, एमपी हाई कोर्ट का सरकार को आदेश