राज्यसभा में हंगामे पर AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, ‘बीजेपी संसद पर…’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में हंगामे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भाषण हुआ. पूरी बीजेपी ने कई बार विरोध किया. मेरा भाषण हुआ बीजेपी चीखने-चिल्लाने लगी. विपक्ष के नेताओं को बार-बार रोका टोका गया, लेकिन आज प्रधानमंत्री के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष को 1 मिनट भी बोलने नही दिया गया.
राज्य सभा में LOP श्री @kharge जी का भाषण हुआ पूरी भाजपा ने कई बार विरोध किया. मेरा भाषण हुआ भाजपा चीखने चिल्लाने लगी, विपक्ष के नेताओं को बार बार रोका टोका गया लेकिन आज PM के भाषण पर LOP को 1 मिनट भी बोलने नही दिया गया, भाजपा संसद पर कब्जा करके संविधान की धज्जियां उड़ा रही है ।… pic.twitter.com/bkZJpGP18R
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 3, 2024
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी संसद पर कब्जा करके संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. अपनी मनमानी से सदन चला रही है.