Fashion

Hathras Stampede eyewitness on Death in satsang in Pulrai village


Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे ने व्यवस्था की पोल खोल दी है. चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही सत्संग खत्म हुआ लोगों ने भागना शुरू किया, इसी दौरान हादसा हुआ.

एक महिला चश्मदीद ने कहा, ”सत्संग जैसे ही ये खत्म हुआ, लोगों ने वहां से भागना शुरू किया. वहां सड़क ऊंची-नीची थी. एक के ऊपर एक लोग आ गए. बहुत भीड़ थी. लोग जाने के लिए जल्दी कर रहे थे.हम कार्यक्र में एक बजे आए थे. 

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि गुरुजी जब चले गए तो उसके बाद हादसा हुआ. वहां कीच थी, दलदल में फंस गए. सभी एक दूसरे पर गिर गए. मेरे दो बच्चों की मौत हुई है. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *