Fashion

Bihar Motihari News Minor Girl Killed Dead body found from Fursatpur River Suspicion of Rape ANN


Motihari Crime News: मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फुरसतपुर नदी से बीते 24 जून को एक नाबालिग लड़की की लाश मिली थी. उस शव की पहचान हो गई है. लड़की की मां ने अपनी बेटी के कपड़ों से उसकी पहचान की है. इस मामले में बीते सोमवार (01 जुलाई) को महिला ने नगर थाने में आवेदन दिया और कहा कि शव को देखने से लग रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मिली लाश उसकी गुमशुदा हुई बेटी की है. वह डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराना चाहती है.

16 जून को गायब हुई थी लड़की, मां ने जताई रेप की आशंका

दरअसल, नाबालिग लड़की (उम्र करीब 13 से 14 साल) के गायब होने के मामले में उसकी मां ने नगर थाने में 19 जून को आवेदन दिया था. तीन नामजद और दो अज्ञात पर आरोप लगाया था. अपहरण करने की बात कही थी. कहा गया कि नाबालिग लड़की 16 जून से लापता है. आवेदन के बाद 24 जून को शहर से कुछ दूरी पर फुरसतपुर नदी से एक लाश मिली तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद लड़की की मां ने 29 जून को शव की पहचान की थी. अब मां ने शव मिलने के बाद रेप की आशंका जताई है. हालांकि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

लड़की की मां ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में मां का कहना है कि स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि दारोगा टोला के करीब उनकी बेटी अपने प्रेमी संग बाइक से गई थी. वहां रात में बाइक लगाकर दोनों कुछ बात कर रहे होंगे. कुछ स्थानीय युवकों की नजर पड़ी तो नाम-पता पूछने लगे. स्थानीय युवकों ने उन्हें एक-दो थप्पड़ मारा भी. इसके बाद बाइक से दोनों भागने लगे तो तेज रफ्तार के चक्कर में लड़की गाड़ी से गिर गई.

मां ने आगे बताया कि लोगों का कहना है कि उनकी बेटी गिरने के बाद भागकर एक घर में चली गई. वहां से कुछ युवकों ने जबरन बेटी को हवा-हवाई (ई-रिक्शा) में बैठाया और घर पहुंचाने की बात बताकर कहीं और लेकर चले गए. इस पूरी घटना के बाद अब मां ने हत्या से पहले गैंगरेप की आशंका जताई है.

एसआईटी का किया गया गठन: एसपी

इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक शव बरामद हुआ था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि इस संबंध में नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है. अभी तक की जांच-पड़ताल में दो आरोपियों की पहचान हुई है. एसआईटी का गठन किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हत्या तो हुई है, लेकिन गैंगरेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना नहीं’, सुबह-सुबह नीतीश कुमार पर क्यों भड़के तेजस्वी यादव?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *