Rajasthan National Means Cum Merit Scholarship Scheme Exam 2024 Result ann
Rajasthan News: राजस्थान के हजारों छात्रों के लिए गुड न्यूज है. प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा छात्रों को चार साल तक हर महीने एक हजार रूपये दिए जायेंगे. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज शिक्षा संकुल में नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है.
नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 में 1 लाख 2 हजार 355 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 81 हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राजस्थान राज्य का कोटा 5471 है, जिन्हें मेरिट के आधार पर चयनित किया गया.
इन छात्रों को मिला ये स्थान
परिणाम जारी होने के बाद शिक्षा मंत्री ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में पहले स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियोलो की ढाणी, जोधपुर के छात्र भंवरलाल, 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा, बीकानेर की छात्रा लीला गोदारा एवं 90 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुन्दाओ जालौर के छात्र सचिन कुमार को मोबाईल पर बधाई दी है. उन्होंने तीनों विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में संवाद किया है.
जल्द ही शुरू होगा एडमिशन
प्रथम स्थान पर रहे भंवरलाल ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है, द्वितीय स्थान पर रही लीला गोदारा ने अध्यापक बनने की बात कही और सचिन कुमार ने कलक्टर बनने की इच्छा जताई. इस दौरान सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय एनएमएमएस इस कार्यक्रम से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से जुड़े रहे.
एनएमएमएस प्रभारी व राज्य नोडल अधिकारी श्रीमती कपिला कंठालिया ने बताया की इस परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा शाला दर्पण के एनएमएमएस टैब में जाकर रिजल्ट ऑप्शन में रोल नंबर व जन्म दिनांक डालने पर अंक तालिका डाउनलोड की जा सकती है. चयनित विद्यार्थियों के आवेदन जल्द ही जुलाई में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रारंभ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
‘पेपर लीक पर डोटासरा को बोलने का अधिकार नहीं क्योंकि…’, मंत्री जोराराम कुमावत ने बोला हमला