Fashion

'फिलिस्तीन तो पीड़ित है…', सपा सांसद रुचि वीरा ने औवैसी और चंद्रशेखर के बयान का किया समर्थन



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने जय फलस्तीन और कांवड़ यात्रा के सवाल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. जिन्होंने संसद में जय हिन्दूराष्ट्र बोला है, विरोध तो उसका भी होना चाहिये. फिलिस्तीन तो पीड़ित है. पूरी दुनिया उसके साथ है. सभी जानते है, उनके साथ जुर्म हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">कांवड़ यात्रा पर उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद ने जो कहा वह बात सही है, सबकी आस्था का सम्मान होना चाहिए. जब एक महीना कांवड़ के लिए मुसलमान भाई अपने होटल बन्द कर सकते है. सड़क बन्द हो सकती है तो ईद पर हम आधा घंटा क्यों सड़क बन्द नहीं कर सकते. सबके लिए इंसाफ बराबर होना चाहिये.लेकिन योगी सरकार तानाशाही वाला रवैय्या अपना रही है. ये देश हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबका है. यह किसी एक मजहब का देश नहीं है. हम सब लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते आए है. हमें सभी धर्मों का आदर करना चाहिए. सभी को अपने धर्म के त्यौहारों का मनाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हजारों गरीबों को बेघर होने नहीं दिया जाएगा'</strong><br />सपा सांसद ने कहा कि मुरादाबाद में नदी से अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर हजारों गरीबों को बेघर नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे. चाहे संसद में मुद्दा उठाना पड़े या किसी अधिकरी से मिलना हो मैं पीछे नहीं हटूंगी. सपा सांसद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिन पर मुरादाबाद में केक काटा और जन्म दिन की बधाई देते हुए शुभकामनाएं अखिलेश यादव को दी और कहा कि राजनीति में वह हमें उनका आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-weather-morning-heavy-rain-changed-mood-many-waterlogging-places-people-troubled-by-problem-ann-2727575">कानपुर में हुई तेज बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, कई जगह जलभराव की समस्या से परेशान हुए लोग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *