Fashion

Lonavala Waterfall Accident NCP Minister Anil Patil Reaction on Bhushi Dam Viral Video


Bhushi Dam Accident: महाराष्ट्र के लोनावला में भूसी बांध इलाके में एक ही परिवार के पांच लोग पानी में बह गए. इस हादसे में चार लोग डूब गए, जबकि एक की तलाश जारी है. इस दौरान 10 लोग तेज धारा में बह गये. उनमें से पांच पानी की धारा से बाहर निकलने में कामयाब रहे. राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने लोनावाला में हुई त्रासदी पर प्रतिक्रिया दी है. अनिल पाटिल ने कहा कि ये लोग खुशी से पानी में उतरते हैं और घटनाएं घट जाती हैं. 

क्या बोले राहत और पुनर्वास मंत्री?
ABP माझा के अनुसार, अनिल पाटिल ने कहा कि यह घटना लोनावाला के भुशी बांध के इलाके में हुई है. हडपसर के लियाकत अंसारी और यूनुस खान और उनका 17 से 18 लोगों का परिवार लोनावाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में भुशी बांध के पीछे एक दूरदराज के इलाके में एक झरने पर बारिश के लिए घूमने गया था. बारिश के कारण अचानक पानी का वेग बढ़ने से उनके परिवार के कुल 10 सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गये.

पाटिल ने आगे बताया कि, उनमें से पांच तो पानी के बहाव से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बाकी पांच लोग पानी के बहाव में बह गए. चार लोग डूब गए और एक लापता है. मुख्य सचिव प्रदेश के सभी स्थानों पर जिलाधिकारियों से संपर्क करेंगे. हम निषिद्ध स्थानों पर इसे पूरी तरह से रोकने का प्रयास करने जा रहे हैं. 

इस पृष्ठभूमि में, नागरिकों से अपील की गई है कि बरसात के मौसम में लोनावाला, खंडाला आने वाले पर्यटक अज्ञात स्थानों पर जाकर अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में न डालें. भूशी बांध क्षेत्र, घुबाद झील, टाटा बांध, तुंगरली बांध, राजमाची पॉइंट, खंडाला, कुनेगांव, कुरवांडे में आने वाले पर्यटकों से पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. लोनावला सिटी पुलिस ने अपील की है कि सुनसान जगहों पर जाकर अपनी और अपने परिवार की जान को खतरे में न डालें.

ये भी पढ़ें: देश की कानून-व्यवस्था में बदलाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, ‘हुक्मरानों से चर्चा की उम्मीद करना…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *