Fashion

Bastar Beer Sulfi tree threat of fungus continuously drying villagers are worried ann


Bastar News: पूरे देश में बस्तर बियर के नाम से मशहूर और छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र  बस्तर में आदिवासियों का कल्पवृक्ष कहे जाने वाले सल्फी पेड़ों का अस्तित्व इन दिनों खतरे में नजर आ रहा है, दरअसल फीजेरियन ऑक्सीएक्सोरम नामक एक फंगस के कारण सल्फी के पेड़ लगातार मर रहे हैं, यह फंगस इतने तेजी से सल्फी के पेड़ों को खत्म कर रहा है, जिसकी वजह से  ग्रामीणों को इसकी चिंता सताने लगी है.

दरअसल बस्तर में सल्फी पेड़ का रस ग्रामीणों के लिए आय का मुख्य स्रोत भी है, ग्रामीण अंचलों में लगने वाले  हाट बाजारों में और  गांव गांव में सल्फी का रस बेचकर ग्रामीणों को आमदनी होती है, लेकिन जब से सल्फी के पेड़ इस फंगस के चपेट में आ रहे हैं, तब से पेड़ तेजी से सूख रहे हैं, हालांकि कृषि वैज्ञानिकों ने शोध कर इसका समाधान जरूर निकाला है, लेकिन ग्रामीण इसे बचा पाने में नाकामयाब साबित हो रहे है, सल्फी पेड़ों को नहीं बचा पाने का कारण अधिकतर ग्रामीणों को इसके उपाय की जानकारी नहीं है, इसके कारण अब ग्रामीण सल्फी के पौधे ही लगाना छोड़ रहे हैं.

हर साल 50 से 60 हजार रुपए की ग्रामीणों को होती है आय
बस्तर में आदिवासी ग्रामीणों के लिए सल्फी पेड़ का रस आय के मुख्य स्रोत में से एक हैं, यह रस यहां के स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ बस्तर घूमने आने वाले पर्यटको की भी पहली पसंद होती है, बड़े आनंद से सल्फी का रस स्थानीय ग्रामीण और पर्यटक पीते हैं.

बस्तर संभाग के सभी जिलों में और ग्रामीणों के हर घर में सल्फी का पेड़ मौजूद होता है और ग्रामीण इस पेड़ को अपने बेटे की तरह देख रेख करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस पेड़ में फ़ीजेरियम ऑक्सीएक्सोरम नामक फंगस ने ग्रामीणों को मुसीबत में डाल दिया है, अचानक से यह फंगस सल्फी पेड़ों को तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं.

करीब 25 साल तक देता है रस
इस फंगस  से पेड़ तेजी से सूख रहे हैं और मर रहे हैं, जो पूरे ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 से 15 साल पहले बस्तर के हर गांव के  घर की बाड़ियों में बड़ी संख्या में सल्फी के पेड़ नजर आते थे, लेकिन अब धीरे धीरे ग्रामीणों अंचलों में सल्फी के पेड़ घट रहे है,

दरअसल ग्रामीण सल्फी रस को अपने पेट की बीमारी को दूर करने इसका सेवन करते हैं, एक सल्फी के पेड़ से करीब 15 साल बाद रस निकलना शुरू होता है, और करीब 25 साल तक यह पेड़ रस देता है, एक पेड़ से हर साल करीब 50 से 60 हजार की आमदनी ग्रामीणों को होती है, यही कारण है कि ग्रामीण सल्फी के पेड़ को अपनी बेटे की तरह इसका जतन करते हैं.

पेड़ों को एंटी फंगस से बचाने ग्रामीणों को नहीं है जानकारी
पौधा रोग विशेषज्ञ और शहीद गुंडाधुर कृषि विश्वविद्यालय के  वैज्ञानिक डॉ. आर.आर भंवर बताते हैं कि सल्फी पेड़ को मरने से बचाने के लिए पेड़ के जड़ के किनारे गड्ढा खोदकर डाईकोडर्मा व डेनोमाइल नामक एंटी फंगल केमिकल डालने से फंगस नष्ट होता है, फंगस के नष्ट होने से पेड़ को पोषक तत्व मिलने लगता है और पेड़ सूखने से बच जाता है

उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सल्फी पेड़ में लक्षण दिखने के साथ ही करना चाहिए, लेकिन अंदरूनी इलाकों में कई ग्रामीणों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से फंगस लगने के बाद पेड़ की देखरेख नहीं करते और यह फंगस तेजी से पेड़ को सुखाने लगता है जिससे पेड़ मर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर बस्तर में जमकर झूमे क्रिकेट प्रेमी, ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ मना जश्न



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *