Fashion

CM Champai Soren Hemant Soren paid tribute martyr Veer Sido Kanhu Ranchi ann


CM Champai Soren Tribute To Martyr Sido Kanhu: झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अकुत खनिज सम्पदा से अमीर होने के बाद भी यहां के भूमि पुत्र गरीब हैं. यहां की खनिज सम्पदा से दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र अमीर हो गया. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने कहा कि हम ऐसा नियम बनायेगे कि यहां की खनिज सम्पदा पर यहां के आदिवासी और मूलनिवासी का हक हो.

साहिबगंज के भोगनाडीह में आयोजित अमर शहीद वीर सिदो – कान्हू के शहादत दिवस पर याद करते हुए एक जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोगों को कहा. उन्होंने कहा कि1855 में अमर शहीद सिदो -कान्हू ने महाजनों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा और इस आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ी. झारखण्ड मे भी दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने भी महाजनों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. 

योजनाओं का किया शिलान्यास और उदघाटन
ऐसे ही एक लड़ाई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन लड़ रहे थे लेकिन एक साजिश के तहत झूठे आरोप मे उन्हें जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जिस प्रकार की एकता और साथ मिला आने वाले दिनों में भी आपका साथ मिलेगा. इस दरम्यान सीएम चंपई सोरेन ने 29026.585 लाख रुपये का 165 योजनाओं का शिलान्यास और 231 योजनाओं का उदघाटन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित कई झामुमो के नेता मौजूद थे.

संथाल काटा तालाब  की की पूजा अर्चना
इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका जिले के रानेश्वर प्रखंड स्थित संथाल काटा तालाब की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि 1855 की इतिहास इस तालाब से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजो से लड़ाई चरम पर थी तो यहां बहुत से आदिवासी बीरभूम की और रवाना हो रहे थे इसी क्रम मे यहां आदिवासियों की हत्या अंग्रेजो ने कर दी थी.

एस आई टी गठित कर मांग की हैं जांच की
इधर उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों की जनसंख्या की स्थिति काफी खराब हैं आदिवासी खतरे मे हैं उनकी जनसंख्या लगातार घट रही हैं, जबकि मुश्लिमों की संख्या काफी बढ़ रही हैं. उन्होंने सरकार से एक स्पेशल एस आई टी गठित कर जांच की मांग की हैं ताकि आदिवासी को संरक्षित किया जा सके. चूंकि आज जो भी कानून बने हैं वो आदिवासी के लिए हैं संताल परगना भी उसी के नाम से हैं और एसपीटी एक्ट भी इस संताल जाति को संरक्षित करने के लिए बना था. 

उन्होंने कहा कि आज जिस साहिबगंज के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री सहित सारे लोग हैं इसकी गंभीरता से देखे. उन्होंने कहा वोट की राजनीति के लिए जो वहां हो रहा हैं उससे आदिवासियों के लिए बड़ी संकट हैं. 2011 के बाद सेंसेक्स नहीं हुआ हैं ,उसे कराने पर पता चलेगा की वहां की क्या स्थिति है.

80 लाख से ज्यादा मिले हैं वोट
इधर उन्होंने विस चुनाव में हेमंत द्वारा कहा गया था कि अभी यदि चुनाव हुए तो बीजेपी चुनाव में साफ हो जाएगी के उठाए गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 विस से लीड की हैं. यही नहीं चुनाव में मुख्यमंत्री और मंत्री सहित सात मंत्री अपने विस से हार चुके हैं. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगभग 80 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि झामुमो को करीब 60 से ज्यादा वोट मिले हैं, बीजेपी इस वोट को आधी से ज्यादा सीटों में टेन रखेगी ही. 

उन्होंने दावा किया कि इस विस चुनाव मे पता इंडिया गठबंधन को पता चल जायेगी क्योंकि जिस सरकार मे बालू लोगो को मिलता नहीं हैं और बिना अधिकारी को चढ़ावा दिये कार्य होता नहीं हैं, ऐसे मे जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के गिरिडीह में हादसा, निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *