Ghazipur Police arrested two members of inter district thief gang ann
UP News: गाजीपुर पुलिस ने आज अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर निरहुआ हिंदुस्तानी और सुधीर बिंद सदर कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और जिले के विभिन्न हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. शहर के कई क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनायें बढ़ रहीं थीं और इसको लेकर पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही थी. इनकी गिरफ्तारी से अब चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने का दावा एसपी कर रहे हैं.
गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. चोरी का एक लैपटॉप,चार्जर,सोने की चेन,एक मोबाइल फोन और एलईडी टीवी पुलिस ने बरामद किया है. सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के पास से इन दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर निरहुआ हिंदुस्तानी और सुधीर बिंद सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसेनपुर और सकरा गांव के रहने वाले हैं.
15 दिन के अंदर कई चोरियां
एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले पंद्रह दिनों के अंदर सदर कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं की वजह से पुलिस लगातार चोरों की तलाश में थी और आज मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने स्वाट-सर्विलांस टीम की मदद से इनको गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आए कई और नाम
इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किये गये हैं. इनके पकड़े जाने से चोरी की कई घटनाओं का अनावरण हुआ है और इससे चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश भी लगेगा. इनसे पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आये हैं और उनकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गाजीपुर पुलिस पूछताछ में जुट गई, जिससे गिरोह में शामिल बाकी लोगों का भी नाम सामने आ जाए और पुलिस इस प्लान में कामयाब हो गई. पूछताछ में पुलिस को कुछ और लोगों के नाम के बारे में जानकारी मिली है. जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और पुलिस का कहना है कि बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी बहुत जल्दी की जाएगी.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ‘मोहब्बत में दिया धोखा तो प्रेमिका की काट डाली गर्दन’, कातिल प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल