Indore News Son angry over Father Second Marriage Kill Stabbed MP Police FIR ANN
Indore News Today: इंदौर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने ने अपने ही पिता की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसे अपने पिता की दूसरी शादी मंजूर नहीं थी. जिस रात उसने पिता की हत्या की, उसी रात पिता-पुत्र में विवाद हुआ.
विवाद के बाद पिता अपने कमरे में सोने चला गया और बेटे ने मौका देखकर पिता की हत्या कर दी. यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक का नाम कमल पुत्र धन सिंह है. मृतक की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद कमल ने दूसरी शादी कर ली थी.
इसी बात को लेकर बेटा अमन नाराज था. इस बात को लेकर पिता-पुत्र में अक्सर विवाद होता रहता था. विवाद के बाद आरोपी पुत्र अमन ने पिता कमल को चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. राजेंद्र नगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है.
रलाई रेलवे स्टेशन पर मिला युवक शव
इसी तरह का एक और मामला इंदौर के बरलाई रेलवे स्टेशन से सामने आया है. यहां प्लेटफार्म नंबर-1 पर शुक्रवार को 30 वर्षीय युवक का शव मिला था. शव प्लेटफार्म पर कैसे पहुंचा पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है.
पुलिस की इस घटना के पीछे दो संभावनाएं जता रही है. वह यह कि युवक को तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर लगी और हवा में उछलकर प्लेटफार्म पर गिरा. दूसरी यह कि मृतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया, जिसके बाद वह घायल हो गया और इसी अवस्था में प्लेटफार्म पर पहुंचा. जहां उसकी मौत हो गई.
महिला मित्र से मिलने आया था मृतक
मृतक की पहचान देवास जिला निवासी सचिन वर्मा के रूप में हुई है. वह पेशे से एक ड्राइवर था. जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि स्टेशन के पास उसकी एक महिला मित्र रहती थी. जिससे वह अक्सर मिलने जाता था.
बीते बुधवार की रात वह नशे की हालत में उसके घर पहुंचा था और उससे खाना बनाने को कहा.इसके बाद वह दूध लेने जाने की बात कहकर उसके घर से निकला और वापस नहीं लौटा. जीआरपी अधिकारियों को अगली सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर उसका शव मिला.
घटना को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे की हालत में था और ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में बनेगा पौधरोपण का रिकॉर्ड, कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय करेंगे ये खास आयोजन