Balasore Train Accident Railway Suspended Many Employees Three Arrested By CBI
Odisha Rail Accident: ओडिशा में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना में सीबीआई ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. अब रेलवे ने इन तीन कर्मचारियों सहित कुल सात लोगों को सस्पेंड कर दिया है.
बीते महीने दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे में 293 लोगों की मौत हो गई थी और 1200 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर ये अधिकारी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
अनिल कुमार मिश्रा ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रेस से बातचीत में कहा कि रेलवे ने अब तक कुल सात कर्मचारियों को निलंबित किया है इनमें वे तीन कर्मचारी भी शामिल हैं जिनको सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. नियम के मुताबिक 24 घंटे के लिए गिरफ्तार किए गए कर्मचारी को निलंबित कर दिया जाता है.
सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिग्नल) अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया था. उन्हें बुधवार से सीबीआई ने और चार दिन की हिरासत में लिया है. तीनों कर्मचारियों को मंगलवार को पांच दिन की हिरासत पूरी होने के बाद यहां सीबीआई अदालत में पेश किया गया.
इससे पूर्व, दक्षिण पूर्वी सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की जांच में पता चला कि रेलने स्टेशन के उत्तरी सिग्नल गुमटी पर सिग्नलिंग सर्किट में छेड़छाड़ की वजह से यह हादसा हुआ था.
जब मालगाड़ी से टकरा गई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
हावड़ा जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को दूसरी लाइन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए. इसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बों पर पलट गए, जिससे यह भीषण हादसा हुआ.