Fashion

Saharanpur Police posted notice at Mirzapur residence of BSP former MLC and land mafiya Haji iqbal ann


Haji Iqbal News: पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाजी इकबाल फिलहाल फरार चल रहा है उसके ऊपर एक बाद एक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही है. ऐसे में रविवार (30 जून) को हाजी इकबाल के मिर्जापुर कोठी की कुर्की को लेकर मुनादी कराई गई और नोटिस भी चस्पा किया गया.

महिला थाने में दर्ज दुष्कर्म, मारपीट और षड्यंत्र के मामले में हाजी इकबाल फरार चल रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगरेप के मामले में कोर्ट ने कुर्की के नोटिस जारी किए है. पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ अदालत ने कुर्की की उद्घोषणा के आदेश दिए हैं. मिर्जापुर स्थित हाजी इकबाल के आवास पर महिला थाना और मिर्जापुर थाना पुलिस ने किया नोटिस चस्पा किया. 

कोर्ट ने 30 दिन का दिया समय 

एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश मोहित शर्मा ने हाजी इकबाल के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया, जिसमें हाजी इकबाल को कोर्ट में 30 दिन के अंदर कोर्ट में पेश होने का समय दिया है. 30 दिन के अंदर अदालत में पेश नहीं होने पर हाजी इकबाल की कुर्की की कार्रवाई होगी.

एक साल से फरार चल रहा हाजी इकबाल 

बता दें कि बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल करीब 13 माह से फरार चल रहा है. कई बार दबिश देने के बाद भी हाजी इकबाल पकड़ा नहीं जा सका. इसके खिलाफ इससे पहले भी पुलिस की तरफ से कई नोटिस हाजी इकबाल की कोठी पर चस्पा किए जा चुके हैं. 

हाजी इकबाल के खिलाफ 38 से भी अधिक मामले दर्ज 

बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल के खिलाफ रेप, अवैध खनन, जानलेवा हमला, जमीन पर कब्जा जमाने सहित करीब 38 से भी अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वह कई मामलों में वांछित चल रहा है, जिसे पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है.  करीब एक साल पहले सहारनपुर की भगत सिंह कॉलोनी में तीन कोठियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी, लेकिन फरार हाजी इकबाल अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. उसको पकड़ने के लिए अब कोर्ट ने आदेश जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: मंदिर के दान पात्र को कंधे पर लादकर ले उड़ाचड्डी चोर‘, CCTV में वारदात कैद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *