BJP Brainstorming in Lucknow after Defeat in Election JP Nadda attend working committee meeting on 14th July
UP News: लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गई है. 14 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में होने जा रही है. बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. लखनऊ में होने वाली यह बैठक एक दिवसयी होगी, इसकी तैयारियों के संबंध में शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर जानकारी दी गई है.
शनिवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने चर्चा की. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश से केंद्रीय पदाधिकारी, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों समेत अन्य प्रमुख जन शामिल होगें. बैठक में पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, अभियानों व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
लोकसभा चुनाव के बाद होने वाली बीजेपी की इस कार्यसमिति को काफी अहम माना जा रहा है. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, पार्टी इसकी तैयारी जुटी है. इसके साथ-साथ एक सीट पर एमएलसी के चुनाव पर मंथन होगा. इसके अलावा पार्टी के नए अभियानों पर चर्चा होगी. अब नए सिरे से भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे.
UP Weather Update: यूपी के इन 39 जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली और लखनऊ में मंथन
बीते लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही यूपी बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. राज्य में हार पर लखनऊ और दिल्ली में पहले भी बैठक हो चुकी है. अब एक बार फिर से कार्यसमिति की बैठक में हार और आगामी उपचुनाव में पार्टी की रणनीति पर मंथन होने की संभावना है. इस बार बीजेपी अयोध्या सीट पर भी हार गई है.
बता दें कि इस बार बीजेपी ने चुनाव में यूपी की 80 में से केवल 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि मुख्य विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी ने 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत दर्ज की है. दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं.