IMD alert for Heavy Rainfall in Delhi UP Rajasthan Northeast States For Next 5 Days
देश के कई राज्यों में अब बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (29, जून) को अगले चार-पांच दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
IMD ने कहा कि दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्यों सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने यह भी कहा कि शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
IMD ने कहा कि मानसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान में जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, हरदोई, मुरादाबाद, ऊना (पश्चिमी उत्तर प्रदेश), पंजाब में पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है.
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ और हिस्सों व पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
IMD ने बुलेटिन में कहा है कि 29 जून से 3 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 जून, 2 और 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में, जबकि 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, झारखंड, ओडिशा में तथा 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बिहार में भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी बुलेटिन में अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
Published at : 29 Jun 2024 07:30 PM (IST)