Rajasthan Weather Heavy Rainfall Waterlogging In Bikaner IMD Jaipur Udaipur Rains Updates
Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश के बीकानेर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलजमाव देखा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मानसून दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है.
आगामी दो-तीन दिनों में प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 29 जून से 2 जुलाई के बीच जयपुर, भरतपुर संभाग कुछ हिस्सों में भारी बारिश तो कही बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
VIDEO | Waterlogging was witnessed in parts of Rajasthan’s Bikaner following heavy rainfall in the region.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/BpIRhh2khk
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलजमाव
आईएमडी के मुताबिक मानसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान में जैसलमेर, चुरू से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्यों समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मानसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान में जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, हरदोई, मुरादाबाद, ऊना (पश्चिमी उत्तर प्रदेश), पंजाब में पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है.
किन-किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ और हिस्सों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम बुलेटिन के अनुसार, 29 जून से 3 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में, 29 जून, 2 और 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में, 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, झारखंड, ओडिशा में और 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बिहार में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: