News

Pappu Yadav tells why he fight with pm modi minister in parliament during oath ceremony Neet Re Exam Special Status for Bihar


Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से जीते निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद सभी जीते हुए सांसदों ने पार्लियामेंट में शपथ ग्रहण किया. इस बीच जब पप्पू यादव शपथ लेने पहुंचे तो वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

पूर्णिया के सांसद जब मंलवार (25 जून 2024) को शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे, तो वहां बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने उनकी बहस हो गई थी, जिसे लेकर पप्पू यादव ने बताया कि उस समय वहां आखिर क्या हुआ था.

पप्पू यादव ने बताया संसद में क्यों हुई बहस?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सांसद पप्पू यादव ने बताया, “शपथ ग्रहण से पहले मैं प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार और जोहार बिहार कहा और फिर हैचटैग रिनीट और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कहा. इसके बाद नीचे बैठे सांसद और मंत्री ने कहा कि अभी ये बात करने का समय नहीं है और अपनी बात रखने का यह सही तरीका भी नहीं है.”

पप्पू यादव के अनुसार जब सांसद और मंत्री नीचे से बोलने लगे तो उन्होंने कहा, “अभी आप हमें सीखा रहे हैं. आप मणिपुर तो गए नहीं… देश में रोज इतनी घटनाएं घटती रहती है तो आप जाते नहीं हैं. इसके बाद हमने उन सांसदों और मंत्रियों से कहा कि आप अपना ज्ञान अपने पास रखिए. जनता ने मुझे छह बार सांसद बनाकर भेजा है.”

रिनीट वाली टी-शर्ट पहने संसद पहुंचे पप्पू यादव

पप्पू यादव जब 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने पहुंचे तो उस समय वे हैशटैग रिनीट वाली टी-शर्ट पहने हुए थे. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने नीट यूजी विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से सवाल पूछा था कि परीक्षा रद्द होने के बाद कोई तारीख फिर से क्यों नहीं निर्धारित की गई. 

ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 10 हजार भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, 4000 यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा पहलगाम-बालटाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *