BJP made Nayab Singh Saini as CM Face in Haryana Congress Reaction Kumari Selja | हरियाणा में बीजेपी के CM फेस के ऐलान पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, कहा
Haryana BJP CM Face: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज बीजेपी में इस चुनाव में अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने कहा कि नायब सिंह सैनी हरियाणा में बीजेपी के सीएम फेस होंगे. वहीं अब इस पर कांग्रेस का जवाब सामने आया है.
हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, “लोकसभा चुनाव से ही हमनें विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी.
#WATCH | Sirsa, Haryana: Congress MP Kumari Selja says, “We have started preparations for both, Lok Sabha and assembly elections during Lok Sabha Elections only. I believe that we will form the govt in the state as the people have seen the BJP’s work in the last 10 years…” pic.twitter.com/SwXZvZe1Me
— ANI (@ANI) June 29, 2024
वहीं नीट परीक्षा विवाद पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, “हमारे नेता ने हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में यानी नीट परीक्षा पर आवाज उठाई तो राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने आवाज उठानी चाही तो उन्हें बोलने नहीं दिया. दु:ख की बात है कि उन्हें वेल में आना पड़ा. यहां पर लोकतंत्र है और लोकतंत्र में विपक्ष का पूरा अधिकार होता है कि वे लोगों की आवाज उठाए.”
ये भी पढ़ें
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन होगा BJP का सीएम चेहरा? आलाकमान ने कर दिया ऐलान