Fashion

Unnao road accident collision between roadways bus and auto 3 dead ann


Unnao Road Accident News: उन्नाव में ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो रोडवेज बस में घुस गया. सीधी टक्कर में ऑटो सवार 6 सवारियों में 3 की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और 3 गंभीर घायल हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं घायलों को आनन फानन CHC बांगरमऊ में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बचाव को दौड़े और रेस्क्यू किया. पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए मामले में जांच शुरू की है.  

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर गंजमुरादाबाद के निकट पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ऑटो हरदोई की तरफ से आ रही रोडवेज बस में घुस गया. हादसे के बाद ऑटो सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं मौत का मंजर देखकर स्थानीय लोग बचाव को दौड़े.

रोडवेज की बस में जा घुसा ऑटो 

सूचना पर सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को आनन फानन CHC बांगरमऊ में भर्ती कराया. वहीं 3 मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. हादसे के बाद कोहराम मच गया. खून से लथपथ सड़क को देखकर लोगों की रूह कांप उठी.  

दर्दनाक हादसे में तीन की मौत 

टक्कर लगने से ऑटो में पीछे बैठे श्रीकृष्ण निवासी पंपापुर थाना बांगरमऊ कोतवाली, लक्ष्मण निवासी ग्राम हज़रत पुर थाना मल्लावां हरदोई व सुनील निवासी ग्राम खेतहरा गंज जलालाबाद थाना मल्लावां हरदोई की मौत हो गई. वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया की हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घायलों का उपचार चल रहा है. बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

घायलों का इलाज जारी 

बता दें कि आज उन्नाव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां उन्नाव के बांगरमऊ में एक ऑटो रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बस में जा घुसा. हादसा इतना भयंकर था कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, तो वहीं तीन लोगों को इलाज अस्पताल में जारी है. 

ये भी पढ़ें: ‘जय फिलिस्तीन का नारा लगा कर…’, मौलाना काब रशीदी ने असदुद्दीन ओवैसी के लेकर क्या कुछ कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *