Bihar Nalanda young man murder in love affair ann
Youth Murder In Nalanda: बिहार के नालंदा से शुक्रवार (28 जून) को एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां जिले के भागनबीघा ओपी थाना के बोकना गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में गिरफ्तार दंपती की निशानदेही पर पुलिस ने शिवाल खंधा स्थित कुएं से बोरे में बंद शव बरामद किया है, मृतक की पहचान जमुई जिले के झाझा निवासी नंदलाल साव के 22 वर्षीय पुत्र सूरज साव के रूप में हुई है,
पड़ोस की विवाहिता से था प्रेम प्रसंग
इस हत्या का खुलसा होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. युवक सूरज पटना में रहकर पढ़ाई करता था लेकिन सूरज का पड़ोस की रहने वाली विवाहिता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक महिला के पति को लग गई थी, जिससे पति गुस्सा में था. महिला अपने पति के साथ 7 जून को मायके आई थी और यहीं हत्या की साजिश रची गई. महिला ने अपने प्रेमी को कॉल कर 9 जून को मेला देखने का झांसा देकर बुलाया और फिर सूरज महिला के मायके बोकना गांव आ गया.
सूरज घर से पटना जाने की बात कहकर निकला था, मगर पटना न जाकर वह बोकना गांव महिला से मिलने आ गया था. महिला ने उसे अपने घर बुलाकर खाना पीना खिलाया फिर नींद की गोली खिकलकार सुला दिया. उसके बाद गला घोंटा कर हत्या कर दी गई, इसके बाद साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को बोरे में बंदकर गांव से दूर कुएं में फेंक दिया गया. वहीं अचानक सूरज से बातचीत होना बंद हुई तो उसके परिजन ने लापता होने की खबर झाझा पुलिस को दी.
जांच में युवक का मोबाइल लोकेशन भागनबीघा ओपी क्षेत्र में पाया गया. तब भागन बिगहा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं गिरफ्तार महिला मानवी कुमारी उर्फ मुस्कान की मानें तो मृतक सूरज उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इस कारण पति के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है. मृतक के भाई पंकज कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें झाझा निवासी संजय पासवान और उसकी पत्नी मानवी कुमारी उर्फ मुस्कान को आरोपित किया गया है.
परिवार को पता थी युवक के प्रेम की बात
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना स्थानीय थाना में दी थी, तकनीक से पता चला कि युवक भागन बीघा के बोकना गांव के पास आया था, परिवार को पता था कि युवक का महिला से संंबंध है. इस कारण उनलोगों को महिला और उसके पति पर संदेह था. सूचना के बाद भागन बीघा ओपी प्रभारी पंकज कुमार पवन ने दंपती से पूछताछ की तो पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली. उनकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ और अब पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Gaya News: गया में 10वीं के छात्र का पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों को हत्या की है आशंका