Fashion

rohit pawar claims ajit pawar will be given only 20 seats under mahayuti in maharashtra assembly elections


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस रही हैं. विधानसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. लोकसभा की तरह महाराष्ट्र में विधानसभा में भी महायुती (Mahayuti) बनाम महाविकास अघाड़ी (MVA) की लड़ाई देखने को मिलेगी. लोकसभा में महाविकास अघाड़ी को जबरदस्त सफलता मिली. जबकि महायुति को कम सीटें मिलीं.

लोकसभा में महागठबंधन को खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद से किसी न किसी वजह से अजित पवार की सरकार में भागीदारी का मुद्दा सामने आ रहा है. न सिर्फ विपक्ष आलोचना कर रहा है बल्कि सत्ता पक्ष ने भी अजित पवार पर तंज कसना शुरू कर दिया है. वहीं, एनसीपी-एसपी के विधायक रोहित पवार ने भी अजित पवार की आलोचना की है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अजित पवार के गुट के 22 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं.

बीजेपी अजित पवार को देगी केवल 20 सीट – रोहित पवार
 रोहित पवार ने अजित पवार को महागठबंधन में मिलने वाली सीटों पर भी टिप्पणी की है. रोहित पवार ने कहा है कि बीजेपी अजित पवार गुट को सिर्फ 20 सीटें देगी. साथ ही रोहित पवार ने यह भी कहा है कि नहीं तो बीजेपी अजित पवार को स्वतंत्र रूप से लड़ने के लिए कहेगी. एबीपी माजा से बात करते हुए रोहित पवार ने ये बयान दिया है.

जननायक को खत्म करती है बीजेपी – रोहित पवार
पिछले कुछ दिनों से महायुति का हिस्सा अजित पवार को महायुति कार्यकर्ताओं और नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पुणे के बाद इंदापुर में एक कार्यकर्ता ने सीधे तौर पर अजित पवार का नाम लेकर विरोध जताया. इस संबंध में बोलते हुए रोहित पवार ने कहा, ”हम शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि बीजेपी हमेशा जननायक को खत्म करती है और अजित पवार के मामले में भी ऐसा ही होने वाला है. तो अब ये तय हो गया है कि ये जानबूझकर किया जा रहा है. अजित दादा अलग होना चाहते थे. अजित दादा को सभी सीटों पर खड़ा होना चाहिए.”

रोहित पवार ने कहा, ”उन्हें (अजित पवार) भी पता है कि बीजेपी उनका कैसे इस्तेमाल करने वाली है. इसलिए या तो अजित पवार बीजेपी के साथ रहें, उन्हें 20 से 22 सीटें दी जाएंगी. और अगर वे बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे तो उनके विधायक सभी सीटों पर खड़े होंगे, लेकिन कोई भी निर्वाचित नहीं होगा.”

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के इस मंदिर में पूजा करने से रोक पर विवाद, उद्धव गुट ने की आलोचना, ‘औरंगजेब के मकबरे पर भी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *