Shanti Dhariwal made a big allegation on CM Bhajan Lal Sharma Filing cases for protesting ann
Shanti Dhariwal News: कोटा में बिजली, पानी, नीट परीक्षा में हुई धांधली सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन के बाद कोटा पुलिस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए मुकदमों का विरोध किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने कोटा पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों की कार्रवाई की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कहा है कि विपक्ष हमेशा सरकार को चेताने का काम करता आया है लेकिन जैसे ही बीजेपी सरकार प्रदेश में आई है, जनहित के मुद्दों पर विपक्ष के आंदोलन को पुलिस द्वारा कुचलना का प्रयास किया जा रहा है. यह लोकतंत्र का अपमान है.
शांति धारीवाल ने सीएम पर लगाया आरोप
विधायक शांति धारीवाल ने ने कहा कि लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है कि सरकार अपना काम करती है और विपक्ष अपनी भूमिका जनता के मुद्दों पर निभाकर आंदोलन के जरिए सरकार को चेतन का प्रयास करता है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के मुद्दों को जब भी उठाया जा रहा है, पुलिस झूठे मुकदमे दर्ज कर आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है. जनता के मुद्दों को पुलिस की लाठी से दबाया नहीं जा सकता.
उन्होंने आगे कहा, ”मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह है कि लोकतंत्र मैं विपक्ष का जो अधिकार है उसको छीनने का जो नाकाम प्रयास किया जा रहा है उस पर तुरंत अंकुश लगाए जाए. पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त भी विपक्ष की ओर से कई बार आंदोलन किए गए लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका का हमेशा सम्मान किया.”
‘…तो होगा एक और बड़ा आंदोलन होगा’
उनके आंदोलन को कुचलने का कभी प्रयास नहीं किया यही लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है जिसको निभाना हम सब का कर्तव्य है. कोटा में 24 जून को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद कोटा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे कोटा पुलिस की कार्यप्रणाली को स्पष्ट कर रहे हैं कि कैसे कोटा पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैया अपना कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो कोटा की धरती पर एक बार फिर जल्द ही बड़ा आंदोलन कर हम जनहित के मुद्दों को विपक्ष की भूमिका के रूप में पुरजोर तरीके से उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स ने गीत-संगीत में दिखाई प्रतिभा, कलेक्टर ने बढ़ाया उत्साह