अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर भेजने पर सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, बोलीं- ‘अब प्रार्थना रहेगी कि…’
Arvind Kejriwal Remand: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति को तीन दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजने के बाद बीजेपी बीजेपी और केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, ‘अभी तक तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे, लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो.’
सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 26 जून को एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा था कि 20 जून 2024 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी. उसके तुरंत बाद ED ने हाई कोर्ट पहुंचकर स्टे लगवा लिया.
अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 27, 2024
इसके अगले ही दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीएम अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में आरोपी बना दिया. इतना ही नहीं, सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ऐसा लग रहा है कि पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आए. ये कानून नहीं है. ये तानाशाही है. ये इमरजेंसी है.
सुनीता केजरीवाल