Ragging in Arunachal Pradesh Government school Senior students beat up fifteen Students for Class 8th
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एक सरकारी स्कूल के कक्षा आठ के 15 छात्रों की उनके सीनियरों ने छात्रावास में कथित तौर पर पिटाई की. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस घटना के संबंध में पुलिस ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है.
हालांकि, स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने कहा कि मंगलवार (2, जून) को हुई इस घटना में कथित तौर पर शामिल पांच वरिष्ठ छात्रों को स्कूल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.
कक्षा आठवीं के 15 स्टूडेंट्स को पीटा
दरअसल, बोरडुमसा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के जूनियर छात्रों को छात्रावास में 11वीं कक्षा के कई छात्रों ने कथित तौर पर डंडों से पीटा था. घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
प्रिंसिपल ने सीनियर छात्रों को किया सस्पेंड
वहीं, प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की बैठक बुलाई. बैठक में समिति के सदस्यों ने पांच वरिष्ठ छात्रों को कक्षा आठ के छात्रों पर हमला करने और मानसिक आघात पहुंचाने का दोषी पाया. चांगलांग के पुलिस अधीक्षक किर्ली पाडू ने कहा कि आरोपी छात्रों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और पुलिस पीड़ितों से बात करेगी.
पुलिस ने परिवार को दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक किर्ली पाडू ने घायल छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रधानाचार्य ने कहा, ”हमने घटना में शामिल छात्रों को पहले ही निलंबित कर दिया है. यह एक अलग मामला है. हम इसके पीछे के कारण का पता लगाएंगे.”
क्या बोले स्कूल के प्रिंसिपल
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे उपाय अमल में लाए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटना फिर न हो. स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक कक्षाओं का संचालन करता है और यहां लड़कियों समेत कुल 530 विद्यार्थी हैं.
यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! छात्र से लगवाई 300 उठक बैठक, अस्पताल में भर्ती, किडनी और लीवर असर