News

Prashant Kishor Target On Lalu Yadav Tejaswi Yadav Rjd bjp Real Reason For Plight Of Muslims In Bihar


Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने बताया कि बिहार में मुसलमानों की राजनीतिक स्थिति काफी खराब है. मुसलमान पिछले 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह लालू यादव को पता चल गया कि मुसलमानों के लिए काम नहीं करना है. उनको ‘कैरोसीन तेल’ बनाकर अपने लालटेन में जलाते रहना है.

प्रशांत किशोर ने बयान जारी करके कहा कि मैं पिछले 18 महीने से बिहार में मुसलमानों के गांव घूम रहा था, वहां गठबंधन की सरकार थी. लोग मुझे शिकायत बताते थे. 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता था कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वो मुसलमान है, मगर, 32 साल से मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है.

जानिए क्यों परेशानियों के बाद भी RJD को वोट देता है मुसलमान?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि इन 32 सालों में मुसलमानों ने कभी ये नहीं पूछा ‘लालटेन’ से कि आप सड़क मंत्री हैं तेजस्वी, हमारे गांव में सड़क क्यों नहीं बना ? आप ग्रामीण कार्य मंत्री हैं, लेकिन हमारे गांव में नालियों गलियों की दुर्दशा क्यों है ? आप स्वास्थ्य मंत्री थे, हमारे बच्चों के लिए अस्पताल, दवा, डॉक्टर क्यों नहीं है ? आप शिक्षा मंत्री थे, हमारे बच्चों के लिए पढ़ाई क्यों नहीं है? जबकि, मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है.

लालू, मुसलमानों को BJP का डर दिखाते रहे- प्रशांत 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुसलमान इन सभी परेशानियों के बावजूद जाकर उसी ‘लालटेन’ को वोट देता है. इसी तरह लालू यादव को पता चल गया कि मुसलमानों के लिए काम नहीं करना है. उनको सिर्फ बीजेपी का डर दिखाते रहना है, जिसमें न उनको हिस्सेदारी देनी पड़ेगी और न ही भागीदारी देनी होगी. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों को ‘कैरोसीन तेल’ बनाकर अपने लालटेन में जलाते रहना है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि 

 ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: ‘अरविंद केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाला’, दिल्ली शराब नीति केस में CBI का कोर्ट में दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *