Fashion

UP News Bajrang Dal uproar against cafe owner selling beef burger in Moradabad ann


Moradabad Latest News: यूपी के मुरादाबाद में बीफ बर्गर बेचने वाले एक कैफे मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बजरंग दल कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद की है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुगलपुरा थाने पर हंगामा किया, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि कैफे संचालक नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना मुरादाबाद के मुगलपुरा कोतवाली इलाके की है. 

मुरादाबाद के जामा मस्जिद चौराहे के पास प्रिंस रोड पर संचालित अफगान कैफे पर बीफ बर्गर बेचने की शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुगलपुरा कोतवाली में की, जिसके बाद बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर की तहरीर पर थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. बरबलान पुलिस चौकी क्षेत्र में हाल ही में खुले अफगान कैफे के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की शिकायत 

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अपनी शिकायत में कहा था कि अफगान कैफे के मेन्यू कार्ड में बीफ बर्गर बेचे जाने का जिक्र है, जिसकी कीमत 110 रुपये रखी गई है. बजरंग दल के नेताओं का कहना था कि बीफ बर्गर बेचे जाने से हिंदू धर्म की भावाएं और आस्था को आहत किया गया है, इसलिए कैफे संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई 

पुलिस ने इस शिकायत के बाद मामले में जांच करके यह कार्रवाई की है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने मीडिया से कहा कि कैफे के संचालक आरोपी नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुगलपुरा निवासी नावेद ही बरबलान में अफगान कैफे का संचालन करता था. मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

अफगान कैफे संचालक गिरफ्तार 

मुरादाबाद के जामा मस्जिद चौराहे के पास अफगान कैफे है. इस कैफे पर बीफ बर्गर बेचा जा रहा था, जब इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी थाने को दी और थाने के पर उनकी तरफ से प्रदर्शन भी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अफगान कैसे के संचालक को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, सामने आई ये तस्वीरें, लिखा- जननायक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *