Who is OM Birla bjp MP elected as Lok sabha speaker second time
कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर ध्वनिमत से ओम बिरला को स्पीकर चुना गया. ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर के इस चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार और 8 बार के सांसद के सुरेश को हराया.
स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओम बिरला को बधाई देने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी से भी हाथ मिलाया. इसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ओम बिरला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गए.
तीसरी बार सांसद चुने गए बिरला
ओम बिरला हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कोटा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए. कांग्रेस ने उनके सामने भाजपा से आए प्रहलाद गुंजल को खड़ा किया था. बिरला ने गुंजल को 41 हजार से अधिक वोटों से हराया. बिरला को मंगलवार को एनडीए की ओर से सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था.
– ओम बिरला 2014 में पहली बार कोटा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे 2019 और 2024 में भी सांसद चुने गए.
– ओम बिरला करीब दो दशक में लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले नेता बन गए हैं. उनसे पहले 2014 से 2019 तक सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं. हालांकि, ओम बिरला बीजेपी के ऐसे पहले नेता बन गए हैं जो लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए.
– ओम बिरला से पहले 1985 में कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार लोकसभा स्पीकर चुने गए थे.
– 1962 में जन्में बिरला को पर्दे के पीछे रहकर संगठन के लिए काम करने वाला नेता माना जाता है. उन्होंने 1987 में बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़कर राजनीति में एंट्री ली. ओम बिरला राजस्थान की कोटा दक्षिण सीट से 2003 से 2014 तक विधायक भी रहे.
-2019 में सबको चौंकाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया गया. बिरला पहले ऐसे लोकसभा अध्यक्ष हैं जिनके कार्यकाल में कोई लोकसभा उपाध्यक्ष नहीं चुना गया. बिरला के नाम संसद के पुराने और नए दोनों भवनों में लोकसभा की अध्यक्षता करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
ओम बिरला के पास कितनी संपत्ति?
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था. उनके हलफनामे के मुताबिक, ओम बिरला पर 10.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है.इतना ही नहीं उनके पास किसी भी प्रकार की कोई देनदारी नहीं है.
हलफनामे के मुताबिक, ओम बिरला के पास 40,000 रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास 30,000 रुपये की नकदी है. ओम बिरला के बैंक खातों में 1.32 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि पत्नी के बैंक खातों में जमा राशि करीब 94 लाख रुपये है.