गुरुग्राम में नालों की सफाई पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत नाराज, अफसरों को दिये ये निर्देश
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News:</strong> केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को बरसात से पहले जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने का आदेश दिया. उन्होंने दो टूक कहा कि बरसात के समय जलभराव नहीं होना चाहिए. राव इंद्रजीत सिंह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने गुरुग्राम शहर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, बरसात में जलभराव के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की. केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम में किए जा रहे विकास कार्यो की जीएमडीए के सीईओ ए श्रीनिवास, नगर निगम कमिश्नर नरहरि सिंह बांगड़ और डीसी निशांत कुमार यादव से रिपोर्ट भी मांगी.</p>
<p style="text-align: justify;">बैठक में मंडलालायुक्त रमेश चंद्र बिधान भी मौजूद रहे. राव इंद्रजीत सिंह ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम एक वैश्विक शहर है. ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराते हुए कूड़े, जलभराव का समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने व्यस्ततम इलाकों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विस्तारित क्षेत्रों की सफाई, सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जोन में भ्रमण कर सभी जीवीपी स्थलों को समाप्त करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सफाई व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने सफाई व्यवस्था विशेषकर नालों की सफाई पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करें. जीएमडीए के अधिकारियों से कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावित करने वाले स्थाई या अस्थाई अवरोध को हटाया जाए. साथ ही नालों में कूड़ा डालने वालों से भी सख्ती से निपटा जाए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बरसात में जलभराव के लिए इंतजामों की समीक्षा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने वजीराबाद में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी. स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति से अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को रूबरू कराया. उन्होंने जानकारी दी कि करीब 88 करोड़ की लागत से 11 एकड़ पर बनने वाले स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का वर्क आर्डर जारी हो गया है. जल्द धरातल पर काम भी शुरू हो जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि दमदमा झील में ट्रीटेड वाटर को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. केंद्रीय मंत्री ने डीसी निशांत कुमार यादव को ग्रामीणों संग बात कर समाधान निकालने का आदेश दिया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(रिपोर्ट- राजेश यादव)</strong><br /> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="लोकसभा स्पीकर पद पर चुनाव से पहले हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, ‘इंडिया गठबंधन क्या…’" href="https://www.abplive.com/states/punjab/harsimrat-kaur-badal-mp-sad-from-punjab-on-speaker-election-om-birla-india-alliance-k-suresh-2723148" target="_self">लोकसभा स्पीकर पद पर चुनाव से पहले हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, ‘इंडिया गठबंधन क्या…'</a></strong></p>
Source link