Fashion

CMO office Computer operator arrested while taking bribe in rampur ann


Rampur Latest News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एंटी करप्शन टीम ने तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रामपुर के सैदनगर के रहने वाले एक वकील ने एंटी करप्शन टीम को रिश्वत लेने की शिकायत की थी, इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

रामपुर के सैदनगर खोद के गांव वजवाला के रहने वाले कैलाश सिंह पेशे से वकील हैं. उन्होंने 19 जून को सीएमओ कार्यालय में डी फार्मा के ट्रेनिंग का लेटर बनाने के लिए आवेदन किया था. सीएमओ कार्यालय में ऑपरेटर के पद पर तैनात नवीन कुमार ने उनसे लेटर तैयार करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की तो उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम कैलाश सिंह के साथ नवीन कुमार को पैसे देने के लिए सीएमओ कार्यालय पहुंची और जब नवीन कुमार ने उनसे पैसे लिए तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी नवीन कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया.

भ्रष्टाचार निवारण सेल मुरादाबाद को मिली थी शिकायत 

इसके बाद सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया. टीम आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी इससे पहले भी कई लोगों से वसूली कर चुका था. शिकायतकर्ता कैलाश सिंह ने बताया की मुझे छात्रों से रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मैंने भ्रष्टाचार निवारण सेल मुरादाबाद में शिकायत की थी और आज नवीन कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है. मै चाहता हूं कि हमारा समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो, इसलिए मैंने शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

अब तक तीन सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार 

मुरादाबाद के एंटी करप्शन के डीएसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि मई महीने से अब तक हमारी टीम तीन सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है. रामपुर में सीएमओ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन कुमार को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है और शहर कोतवाली में नवीन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने थाने में किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *